स्टार रेसलर योगेश्वर दत्त ने भारत के लिए रियो ओलंपिक का कोटा हासिल कर लिया है. एशियाई ओलंपिक क्वालीफिकेशन प्रतियोगिता में योगेशवर ने आज पुरुषों के 65 किलो फ्री स्टाइल वजन वर्ग के फाइनल में जगह बनाई.
योगेश्वर दूसरे ऐसे रेसलर हैं, जिन्होंने रियो ओलंपिक के लिए कोटा हासिल किया है. इससे पहले नरसिंह यादव ऐसा कर चुके हैं.
अब तक तीन मुकाबले जीत चुके हैं योगेश्वर
सिल्वर मेडल विजेता योगेश्वर फाइनल में पंहुचने तक अब तक तीन मुकाबले जीत चुके हैं. सेमीफाइनल में उन्होंने कोरिया के ली सुयुंग चुल को 7..2 से हराया. लंदन ओलंपिक के फाइनल में उनका मुकाबला एडम बातीरोव से होगा. इस प्रतियोगिता में पहले दो स्थान पर रहने वाले रेसलर को रियो ओलंपिक में जगह मिलेगी.