scorecardresearch
 

WTC फाइनल: कोहली बना सकते हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड, पोंटिंग को पछाड़ने का मौका

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें कमर कस चुकी हैं. 18-22 जून तक साउथैम्पटन में होने वाले इस मुकाबले में फैन्स की नजरें कप्तान विराट कोहली पर टिकी रहेंगी.

Advertisement
X
Virat Kohli (Getty)
Virat Kohli (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • WTC के फाइनल मुकाबले के दौरान कोहली पर होंगी नजरें
  • कैप्टन कोहली के पास शतकों का रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें कमर कस चुकी हैं. 18-22 जून तक साउथैम्पटन में होने वाले इस खिताबी मुकाबले में फैन्स की नजरें कप्तान विराट कोहली पर टिकी रहेंगी. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के साथ ही कोहली के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का भी सुनहरा मौका रहेगा. 

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाते ही कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. इस मामले में वह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे. बतौर कप्तान पोंटिंग और कोहली दोनों के ही 41 शतक हैं. 

विराट कोहली ने अबतक 200 मैचों में भारत की कप्तानी की है. इस दौरान कोहली ने 62.33 की औसत से 12343 रन बनाए, जिसमें 41 शतक और 54 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, रिकी पोंटिंग ने 324 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की थी. इस दौरान उन्होंने 45.54 की औसत से 15440 रन बनाए थे. बतौर कप्तान पोंटिंग के नाम 41 शतक और 88 अर्धशतक दर्ज हैं. 

 ....कर लेंगे पोंटिंग की बराबरी

विराट कोहली के पास फाइनल में शतक जड़कर पोंटिंग की बराबरी करने का भी मौका रहेगा. दरअसल, पोंटिंग 71 शतकों के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों के मामले इस समय दूसरे नंबर पर हैं. वहीं, विराट कोहली के मौजूदा समय में 70 शतक हैं. विराट कोहली ने अब तक टेस्ट मैचों में 27 और वनडे इंटरनेशनल में 43 शतक लगाए हैं. 

Advertisement

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने अपने करियर में 100 शतक लगाए थे. सचिन ने टेस्ट मैचों में 51 और वनडे इंटरनेशनल में 49 शतक जड़े थे. 

2019 में आया था आखिरी शतक

कोहली ने आखिरी बार नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में शतक बनाया था. तब उन्होंने कोलकाता में 136 रनों की शानदार पारी खेली थी. उस शतक के बाद से कोहली ने तीनों प्रारूपों यानी टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल की कुल‌ 44 पारियों में 1646 रन बनाए, जिसमें 17 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका एवरेज 43.31 का रहा है, जो उनके करियर एवरेज 55.78 से मेल नहीं खाता है. 

कोहली को इससे पहले भी दो अवसरों पर शतक के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था. 2011 में फरवरी से लेकर सितंबर तक 24 पारियों में कोहली शतक नहीं लगा पाए थे. वहीं, 2014 में फरवरी से लेकर अक्टूबर तक 25 पारियों में वह सेंचुरी नहीं जड़ सके थे. लेकिन 2008 में डेब्यू करने के बाद 2020 ऐसा साल रहा, जहां कोहली एक भी शतक नहीं लगा पाए.
 

Advertisement
Advertisement