scorecardresearch
 

Happy Birthday WV Raman: रमन ने सेंचुरियन में रचा था इतिहास, शतक जड़कर बनाया ये रिकॉर्ड

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज डब्ल्यूवी रमन ने अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत बतौर स्पिनर की थी, लेकिन बाद में वह एक बल्लेबाज बनकर निखरे. डब्ल्यूवी रमन आज (23 मई) 56 साल के हो गए.

Advertisement
X
WV Raman (Getty)
WV Raman (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूर्व सलामी बल्लेबाज डब्ल्यूवी रमन आज 56 साल के हो गए
  • डब्ल्यूवी रमन ने 1988 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज डब्ल्यूवी रमन ने अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत बतौर स्पिनर की थी, लेकिन बाद में वह एक बल्लेबाज बनकर निखरे. डब्ल्यूवी रमन आज (23 मई) 56 साल के हो गए. वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसकी धरती पर वनडे में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. 1992 में सेंचुरियन में 114 रनों की पारी खेलकर उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. भारत के लिए तो वह उतने सफल नहीं हो पाए, लेकिन तमिलनाडु के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने ढेरों रन बनाए. क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद उन्होंने कोचिंग को अपना करियर चुना. डब्ल्यूवी रमन भारतीय महिला टीम के साथ ही कई टीमों को बतौर कोच अपनी सेवाएं दे चुके हैं. हाल ही में रमन की जगह रमेश पोवार को भारतीय महिला टीम का कोच नियुक्त किया गया. 

Advertisement

इंटरनेशनल करियर: डब्ल्यूवी रमन ने 1988 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. उनके अलावा नरेंद्र हिरवानी और अजय शर्मा ने भी उस मैच में अपना डेब्यू किया था. रमन ने डेब्यू टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार 83 रन बनाए थे. साथ ही उन्होंने अपने पहले ही ओवर (जो उस टेस्ट में उनका एकमात्र ओवर रहा) में कर्टनी वाल्श का विकेट चटकाया था. 

लेकिन रमन यह प्रदर्शन नरेंद्र हिरवानी के सामने फीका पड़ गया था. हिरवानी ने 136 रन देकर 16 विकेट चटकाए थे, जो डेब्यू टेस्ट में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. रमन ने भारत के लिए 1988-97 के दौरान कुल 11 टेस्ट मैच खेले. उन्होंने 24.88 की औसत से 448 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल थे. डब्ल्यूवी रमन को भारत के लिए 27 वनडे मैचों में खेलने का मौका मिला था. वनडे मैचों में उन्होंने 23.73 की औसत से  617 रन बनाए, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे. 

Advertisement

घरेलू क्रिकेट में रहा शानदार रिकॉर्ड: डब्ल्यूवी रमन का घरेलू क्रिकेट में बेहद शानदार रिकॉर्ड रहा है.1988-89 के रणजी ट्रॉफी सीजन में रमन ने तमिलनाडु के लिए खेलते हुए गोवा के खिलाफ 313 रनों की दमदार पारी खेली थी. उस सीजन में रमन ने दो और दोहरे शतक समेत कुल 1018 रन बनाए और रूसी मोदी का एक सीजन में सर्वाधिक रन का 44 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था. रमन ने 132 फर्स्ट क्लास मैचों में 45.62 की औसत से  7939 रन बनाए, जिसमें 19 शतक और 36 अर्धशतक शामिल रहे. उन्होंने गेंदबाजी में भी हाथ दिखाते हुए 85 विकेट झटके. 

कोचिंग करियर: डब्ल्यूवी रमन की गिनती मौजूदा दौर के बेहतरीन भारतीय कोचों में की जाती है. तमिलनाडु और बंगाल जैसी बड़ी रणजी टीम को कोचिंग दे चुके रमन भारतीय अंडर-19 टीम के साथ भी काम कर चुके हैं. 2013 में रमन को आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (PBKS) का असिस्टेंट कोच नियुक्त किया गया था. बीसीसीआई ने उनकी काबिलियित को पहचानते हुए 2015 में नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया था. 2018 में रमन को भारतीय महिला टीम का हेड कोच बनाया गया था. उनके कार्यकाल में भारतीय महिला टीम टी20 वर्ल्ड कप 2020 के फाइनल में पहुंची थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement