भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ दिल्ली में जहां जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना चल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कविता दलाल ने इसी तरह के कुछ आरोप लगाए हैं. कविता दलाल ने बताया कि 2008 में उन्हें वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के तत्कालीन अध्यक्ष आई पी एस हरभजन सिंह ने प्रताड़ित किया था. इसके बाद उन्हें वेट लिफ्टिंग छोड़नी पड़ी और उन्होंने WWE का रुख किया.
एशियाड में वेटलिफ्टिंग में गोड मेडलिस्ट रही हरियाणा की खिलाड़ी कविता दलाल ने तत्कालीन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष हरभजन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कविता दलाल ने बताया कि उनके साथ 2008 में ऐसी घटना घटनी थी. कविता के मुताबिक, उस समय इसी तरह की स्थितियां पैदा की गई थीं कि मुझे वेटलिफ्टिंग छोड़नी पड़ी. इसके बाद उन्होंने WWE जाने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि खेल फेडरेशन में जब नामचीन खिलाड़ियों के साथ इस तरह की हरकत होती है, तो छोटी और नई लड़कियों में हीन भावना आ जाती है. अब समय आ गया है कि इस पर रोक लगना चाहिए.
कविता दलाल वेटलिफ्टिंग में कई पदक जीत चुकी हैं. वे WWE में खेलने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर भी हैं. उन्होंने कहा कि खेल फेडरेशन में लड़कियों को खासकर निशाना बनाया जाता है. उन्हें जानबूझकर परेशान किया जाता है. कविता दलाल ने कहा, पहलवान महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न के खिलाफ आगे आए हैं, ऐसे में उनका भी फर्ज बनता है कि वे आगे आकर अपनी बात रखें.
कुश्ती महासंघ के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवान
भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ देश के नामचीन पहलवानों का जंतर-मंतर पर लगातार तीसरे दिन धरना प्रदर्शन जारी है. विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक समेत करीब 30 पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पहलवानों की मांग है कि बृजभूषण शरण सिंह इस्तीफा दें. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी शुक्रवार को पहलवानों से मुलाकात करेंगे. इससे पहले पहलवानों ने गुरुवार को अनुराग ठाकुर से मुलाकात की और उनके साथ डिनर किया था. बृजभूषण शरण सिंह के इस्तीफे पर सस्पेंस बना हुआ है.