कप्तान यूसुफ पठान की शानदार नाबाद 57 अर्धशतकीय से बड़ौदा ने आज यहां सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के पश्चिम क्षेत्र के मैच में महाराष्ट्र को छह विकेट से पराजित कर लगातार चौथी जीत दर्ज की. बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद महाराष्ट्र ने सात विकेट पर 139 रन का स्कोर खड़ा किया. उसके लिए राहुल त्रिपाठी ने 32 और हर्षद खादीवाले ने 23 रन बनाये. बड़ौदा ने 15 गेंद रहते ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया.
जीत के लिए 140 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ौदा की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं हुई. उसके सलामी बल्लेबाज केदार देवधर (11) और आदित्य वाघमोडे (02) जल्दी आउट हो गए. यूसुफ पठान छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने 24 गेंद में 57 रन की पारी में सात चौके और तीन छक्के जड़े. उन्होंने राकेश सोलंकी (36 गेंद में नाबाद 40 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए नाबाद 73 रन की भागीदारी निभाई.