scorecardresearch
 

कैच जानबूझ कर नहीं छोड़े जाते: शमी

भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम द्वारा अनेक कैच छोड़े जाने की घटना को आम बताया और कहा कि टीम ने कैच जानबूझ कर नहीं छोड़े.

Advertisement
X
मोहम्मद शमी ने रांची वनडे में 3 विकेट झटके
मोहम्मद शमी ने रांची वनडे में 3 विकेट झटके

भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम द्वारा अनेक कैच छोड़े जाने की घटना को आम बताया और कहा कि टीम ने कैच जानबूझ कर नहीं छोड़े.

Advertisement

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बारिश के चलते चौथा अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच रद्द किये जाने के बाद आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में शमी ने कहा, ‘कैच छूटना कोई असामान्य बात नहीं है और कोई भी टीम या खिलाड़ी जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता है.’ मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने जहां ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बेली का पिच पर आते ही दो रनों के योग पर कैच स्लिप में छोड़ दिया था वहीं कप्तान धोनी ने विकेट के पीछे, युवराज ने कवर में और सुरेश रैना तथा आर अश्विन ने भी कैच छोड़े थे.

शमी ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि रांची के मैदान में पिच पहली बार बारिश से पहले बहुत अच्छा खेल रही थी लेकिन बाद में वह थोड़ा धीमी हो गयी और उछाल भी नहीं ले रही थी. अपनी गेंदों में पैनेपन और तेजी के बारे में पूछे जाने पर शमी ने कहा कि यह मौसम और खेलने की स्थितियों पर काफी कुछ निर्भर करता है.

Advertisement

'अपनी लाइन एवं लेंथ पर ध्यान दिया'
मोहम्मद शमी ने चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपनी तेजी और स्विंग से परेशान किया और अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ 42 रन देकर तीन विकेट प्रदर्शन भी किया. शमी ने कहा कि उन्होंने कुछ भी विशेष करने के बजाय बेसिक्स पर ध्यान लगाया.

शमी ने कहा, ‘जब मैं मैदान पर जाता हूं तो कोई दबाव नहीं लेता. मैं हमेशा खुद पर भरोसा करता हूं. मैंने अपनी लाइन एवं लेंथ तथा स्विंग पर ध्यान लगाया. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करता हूं.’ उन्होंने कहा, ‘योजना थी कि फिंच को कोई मौका नहीं दें क्योंकि वह अच्छा खेल रहा था. हमने इसी पर ध्यान लगाये रखा और हमें सफलता मिली.’

Advertisement
Advertisement