scorecardresearch
 

58 मैचों में 32 सेंचुरी जड़ चुका है ये क्रिकेटर, क्या आप जानते हैं इसे!

भारत में क्रिकेट को धर्म माना जाता है. टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी को तो पूरी दुनिया जानती है, उनकी उपलब्धियों के बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है.

Advertisement
X
शेखर नायक
शेखर नायक

भारत में क्रिकेट को धर्म माना जाता है. टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी को तो पूरी दुनिया जानती है, उनकी उपलब्धियों के बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है. लेकिन एक कप्तान और है जिसने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को पहला वर्ल्ड टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप का खिताब जिताया. इस कप्तान ने 58 मैचों में 32 सेंचुरी भी जड़ी हैं.

Advertisement

धोनी की तरह ये कप्तान भी देश को टी-20 वर्ल्ड कप जिता चुका है लेकिन इसे दुर्भाग्य ही कहेंगे कि इसके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते हैं. शेखर नायक भले ही देख न सकते हों लेकिन उनकी बल्लेबाजी अगर आप देखेंगे तो उनके कायल हो जाएंगे. 2012 में वर्ल्ड टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप फॉर द ब्लाइंड में टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले शेखर नायक पर एक शॉर्ट फिल्म बनी है.

इस शॉर्ट फिल्म के जरिए आप समझ पाएंगे कि कैसे बिना आंखों के भी ये क्रिकेटर चौके-छक्के जड़ता है. ये शॉर्ट फिल्म आपको एक बहुत अहम मैसेज देती है कि जिंदगी में सिर्फ एक ही डिसेबिलिटी है और वो है खराब नजरिया.

Advertisement
Advertisement