भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने युवा हरफनमौला कैमरन ग्रीन को अपनी टी20 और वनडे क्रिकेट टीम में शामिल किया है, जबकि बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन के चलते मोइजेस हेनरिक्स ने तीन साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की.
भारतीय टीम टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे (27 नवंबर, 29 नवंबर, 2 दिसंबर) और तीन टी20 (4, 6 , 8 दिसंबर) खेलेगी.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा, ‘कैमरन का घरेलू फॉर्म शानदार रहा है. भविष्य के खिलाड़ी के रूप में उसके लिए यह सीरीज सीखने का मौका होगी.’
Here are the 18 Aussies who will take on India in the Dettol ODI and T20I Series starting November 27! #AUSvIND pic.twitter.com/5LkWhwR6l8
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 29, 2020
ऑस्ट्रेलिया ने सीमित ओवरों की टीम में बल्लेबाजी हरफनमौलाओं को तरजीह दी है.21 साल के ग्रीन का चयन तय ही माना जा रहा था. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने कहा था कि उन्होंने रिकी पोंटिंग के बाद पहली बार इतना प्रतिभाशाली क्रिकेटर देखा है.
वहीं, हेनरिक्स की कप्तानी में सिडनी सिक्सर्स ने बिग बैश लीग खिताब जीता. उनका स्ट्राइक रेट 150 के करीब था. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान चोटिल हुए मिशेल मार्श के नाम पर विचार नहीं किया गया, लेकिन वह टेस्ट सीरीज से पहले ए टीम में लौट सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया- वनडे और टी20 टीम
एरॉन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइजेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा.