scorecardresearch
 

यूनिस खान पाकिस्तान की ODI टीम से बाहर

यूनिस खान को अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली सीरीज के लिए पाकिस्तान की वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है. इसी के साथ इस अनुभवी बल्लेबाज के अगले साल होने वाले विश्व कप में खेलने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है.

Advertisement
X
यूनिस खान
यूनिस खान

यूनिस खान को अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली सीरीज के लिए पाकिस्तान की वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है. इसी के साथ इस अनुभवी बल्लेबाज के अगले साल होने वाले विश्व कप में खेलने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है.

Advertisement

यूनिस खान को पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में लिया गया था लेकिन पहला मैच खेलने के बाद वह अपने भतीजे की मौत की वजह से स्वदेश लौट गए थे. उन्होंने पहले मैच में सिर्फ तीन रन बनाए थे. पाकिस्तान की राष्ट्रीय चयनसमिति के अध्यक्ष मोइन खान ने हालांकि टीम का ऐलान करते हुए साफ किया कि यूनिस के लिए दरवाजे अभी बंद नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘हमने यूनिस के लिये दरवाजे बंद नहीं किए हैं. अगर चयनित खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो हम उनके प्रदर्शन की समीक्षा कर सकते हैं.’

गेंदबाजी एक्शन गैरकानूनी पाए जाने के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित सईद अजमल की जगह खब्बू स्पिनर रजा हसन को चुना गया है. पाकिस्तान ने पांच अक्टूबर को दुबई में होने वाले एकमात्र टी20 के लिये अलग से टीम चुनी है. इसके बाद तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी. टीमें इस प्रकार हैं:

Advertisement

टी20 टीम:
शाहिद अफरीदी (कप्तान), अहमद शहजाद, मोहम्मद हफीज, उमर अकमल, उमर अमीन, शोएब मकसूद, अवैस जिया, शाह नसीम, रजा हसन, मोहम्मद इरफान, वहाब रियाज, बिलावल भट्टी, अनवर अली और सोहेल तनवीर.

वनडे टीम:
मिस्बाह उल हक (कप्तान), अहमद शहजाद, मोहम्मद हफीज, फवाद आलम, उमर अमीन, असद शाफिक, शोएब मकसूद, सरफराज अहमद, शाहिद अफरीदी, रजा हसन, मोहम्मद इरफान, अनवर अली, वहाब रियाज और जुनैद खान.

Advertisement
Advertisement