scorecardresearch
 

यूनिस खान को वनडे टीम में शामिल किया जाना चाहिए: शहरयार खान

वर्ल्ड कप 2015 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शामिल होने की यूनिस खान की मुहिम रंग लाने लगी है और उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान के रूप में एक सहयोगी मिल गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में खेले गए पहले टेस्ट में टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक शतक का रिकार्ड बनाने वाले यूनिस खान ने रिकॉर्ड बनाने के बाद वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा जताई थी.

Advertisement
X
यूनिस खान
यूनिस खान

वर्ल्ड कप 2015 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शामिल होने की यूनिस खान की मुहिम रंग लाने लगी है और उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान के रूप में एक सहयोगी मिल गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में खेले गए पहले टेस्ट में टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक शतक का रिकार्ड बनाने वाले यूनिस खान ने रिकॉर्ड बनाने के बाद वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा जताई थी.

Advertisement

राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने भले ही यूनिस खान को वनडे टीम में नहीं चुना हो लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा कि इस सीनियर बल्लेबाज को 2015 विश्व कप की योजना के लिए टीम में होना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘ये मेरे निजी विचार हैं. मुझे लगता है कि यूनिस को वनडे टीम में होना चाहिए. लेकिन यह राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का अधिकार क्षेत्र में है और मैं उनके काम में हस्तक्षेप नहीं करता.’

उनकी टिप्पणी से हालांकि मोइन खान की अध्यक्षता वाली चयनसमिति पर यूनिस को वनडे टीम में शामिल करने का दबाव बढ़ेगा. यूनिस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़कर पहले ही चयनकर्ताओं पर दबाव बना दिया है.

(इनपुट भाषा से)

Advertisement
Advertisement