भारतीय टेनिस स्टार युकी भाम्बरी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शनिवार को यहां आयोजित 50 हजार डॉलर इनामी केपीआईटी एमएसएलटीए एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. युकी ने फाइनल मुकाबले में दूसरे वरीय यवगेनी डोंसकॉय को 6-2, 7-6(4) से पराजित किया. शीर्ष वरीय 23 साल के युकी और रूस निवासी डोंस्कॉय के बीच एक घंटे 15 मिनट तक मुकाबला हुआ.
इस जीत के बाद युकी को 7200 डॉलर और 80 विश्व रैंकिंग अंक मिले. अगले सप्ताह जारी होने वाले रैंकिंग में अब युकी 82 से 90 स्थान के बीच आ जाएंगे. डोंस्कॉय को दूसरी ओर 4240 डॉलर और 48 अंक प्राप्त हुए. वह यहां के प्रदर्शन के आधार पर शीर्ष-100 में जगह बना लेंगे.
इनपुट- IANS