scorecardresearch
 

युकी और साकेत सेमीफाइनल में आमने सामने

भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी ने तीसरी वरीयता प्राप्त एड्रियन मेनेंडेज मसेइरास को सीधे सेटों में हराकर 50,000 डॉलर इनामी राशि के एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट के एकल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उनका सामना हमवतन साकेत माइनेनी से होगा.

Advertisement
X
Yuki Bhambri
Yuki Bhambri

भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी ने तीसरी वरीयता प्राप्त एड्रियन मेनेंडेज मसेइरास को सीधे सेटों में हराकर 50,000 डॉलर इनामी राशि के एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट के एकल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उनका सामना हमवतन साकेत माइनेनी से होगा.

Advertisement

सातवीं वरीयता प्राप्त युकी ने अपने स्पेनिश प्रतिद्वंद्वी पर 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की. उन्होंने एक घंटे 40 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल में चारों ब्रेक प्वाइंट बचाए. बाद में साकेत ने आठवीं वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के ब्राइडेन क्लेन को 6-4, 1-6, 6-1 से हराया.

इससे पहले युकी मैच जल्दी खत्म कर सकते थे, लेकिन दूसरे सेट में 10 में से एक ही ब्रेक प्वाइंट भुना सके. एक समय 4-2 की बढ़त बनाने के बाद उनके पास इसे 5-2 करने के तीन मौके थे, लेकिन उनके प्रतिद्वंद्वी ने सारे ब्रेक प्वाइंट बचाए.

युकी ने तीसरे मैच प्वाइंट पर दसवें गेम में सर्विस बचाकर जीत दर्ज की. जीत के बाद उन्होंने कहा, 'यह बेहतरीन मैच था और मैंने पूरे मैच में कई मौके बनाए. मैंने दबाव बनाये रखा और आक्रामक खेल का फायदा मिला.'

Advertisement

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement