scorecardresearch
 

क्रिकेटर यूसुफ पठान को बेटा हुआ, टी20 छोड़ लौटे भारत, SRK ने ट्वीट कर दी खबर

क्रिकेटर यूसुफ पठान को बेटा हुआ है. यह जानकारी शाहरुख खान ने ट्वीट करके सबको दी. खुशखबरी सुनने के बाद यूसुफ भारत के लिए अबू धाबी से रवाना हो गए.

Advertisement
X
यूसुफ पठान, फोटो: फेसबुक
यूसुफ पठान, फोटो: फेसबुक

क्रिकेटर यूसुफ पठान को बेटा हुआ है. यह जानकारी शाहरुख खान ने ट्वीट करके सबको दी. खुशखबरी सुनने के बाद यूसुफ भारत के लिए अबू धाबी से रवाना हो गए.

Advertisement

शाहरुख ने ट्वीट करके बताया कि आफरीन और यूसुफ पठान के घर बेटा हुआ है और युसूफ अपने राजकुमार के पास पहुंचने के लिए यहां से निकल रहे हैं. आपको बता दें कि यूसुफ पठाने ने मार्च 2013 में आफरीन के साथ शादी की थी . आफरीन मुंबई में पली बढ़ी हैं, लेकिन वह वडोदरा में फिजियोथेरेपिस्ट हैं. यह निकाह दोनों परिवारों की सहमति से हुआ था.

उल्‍लेखनीय है कि अबू धाबी में टी20 लीग की शुरुआत हुई है. शाहरुख भी इन दिनों अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को लेकर व्‍यस्‍त हैं और वहीं से फैन्‍स के साथ तस्‍वीरें शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement