क्रिकेटर यूसुफ पठान को बेटा हुआ है. यह जानकारी शाहरुख खान ने ट्वीट करके सबको दी. खुशखबरी सुनने के बाद यूसुफ भारत के लिए अबू धाबी से रवाना हो गए.
Afreen & Yusuf Pathan blessed with a baby boy. New Papa has to rush home to be with his prince. Masha Allah.
— SHAH RUKH KHAN (@iamsrk) April 16, 2014
शाहरुख ने ट्वीट करके बताया कि आफरीन और यूसुफ पठान के घर बेटा हुआ है और युसूफ अपने राजकुमार के पास पहुंचने के लिए यहां से निकल रहे हैं. आपको बता दें कि यूसुफ पठाने ने मार्च 2013 में आफरीन के साथ शादी की थी . आफरीन मुंबई में पली बढ़ी हैं, लेकिन वह वडोदरा में फिजियोथेरेपिस्ट हैं. यह निकाह दोनों परिवारों की सहमति से हुआ था.
उल्लेखनीय है कि अबू धाबी में टी20 लीग की शुरुआत हुई है. शाहरुख भी इन दिनों अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को लेकर व्यस्त हैं और वहीं से फैन्स के साथ तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.