scorecardresearch
 

जोरदार वापसी करेंगे युवराज, 2015 की वर्ल्‍डकप की टीम का हिस्‍सा भी रहेंगे: सचिन तेंदुलकर

भले ही टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार के लिए जनता युवराज सिंह को जिम्मेदार ठहरा रही हो पर सचिन तेंदुलकर ऐसा नहीं मानते. सचिन ने युवराज का बचाव करते हुए कहा कि उनके प्रदर्शन की आलोचना हो सकती है पर हार के लिए सिर्फ उन्हें कसूरवार नहीं ठहराया जा सकता.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह
सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह

भले ही टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार के लिए जनता युवराज सिंह को जिम्मेदार ठहरा रही हो पर सचिन तेंदुलकर ऐसा नहीं मानते. सचिन ने युवराज का बचाव करते हुए कहा कि उनके प्रदर्शन की आलोचना हो सकती है पर हार के लिए सिर्फ उन्हें कसूरवार नहीं ठहराया जा सकता, उनमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी है. सचिन ने भरोसा जताया है कि युवी जोरदार वापसी करेंगे और 2015 वनडे वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा भी रहेंगे.

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने कहा, 'क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है जो इसे रोमांचक बनाता है. जब हमें अच्छे प्रदर्शन के लिए सराहा जाता है तो बेहद खुशी होती है. लेकिन मुश्किल वक्त में प्रशंसकों का साथ और उनका प्रोत्साहन हमारे लिए ज्यादा अहम होता है.'

युवी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'जब युवराज ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में जीत दिलाई तो हमें बहुत खुशी हुई. 2011 वनडे वर्ल्ड कप में उनके अद्भुत प्रदर्शन को हमेशा याद किया जाएगा. टी20 के फाइनल में युवराज का दिन नहीं था. उनकी आलोचना हो सकती है. पर हार के लिए सिर्फ उन्हें कसूरवार नहीं ठहाराया जाए और न ही उन्हें नजरअंदाज किया जाए. चाहे मैदान की बात हो या फिर बाहर की, मैं युवराज सिंह के हौसले का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं.'

सचिन ने आगे कहा, 'युवराज के दृढ़ संकल्प और मुश्किल वक्त में जोरदार वापसी करने की क्षमता पर मुझे पूरा भरोसा है. वो और मजबूती के साथ वापसी करेगा और एक बार फिर अपने आलोचकों को गलत साबित कर देगा.'

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने कहा, 'सिर्फ एक बुरे दिन की वजह से आप किसी शख्स के इतने सालों के बेहतरीन प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं सकते. भले ही आज वह कमजोर हो गया हो पर आप उसे खारिज नहीं कर सकते.'

युवराज को अपने संदेश में सचिन बोले, 'मैं तुम्हें बता देना चाहता हूं कि मेरे जैसे इस दुनिया कई और भी हैं जिन्हें भरोसा है कि जब 2015 वर्ल्ड कप में हम चैंपियन के खिताब का बचाव करेंगे तो उस टीम का हिस्सा रहोगे.'

Advertisement
Advertisement