scorecardresearch
 

बिहार पर्यटन विभाग के ब्रांड एम्बेसडर बनेंगे युवराज सिंह!

भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह बिहार पर्यटन विभाग के ब्रांड एम्बेसडर बन सकते हैं. इसके लिए युवराज ने खुद इच्छा व्यक्त की है. इस पर बिहार सरकार विचार कर रही है और युवराज को बिहार आने का निमंत्रण भी दिया है.

Advertisement
X

भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह बिहार पर्यटन विभाग के ब्रांड एम्बेसडर बन सकते हैं. इसके लिए युवराज ने खुद इच्छा व्यक्त की है. इस पर बिहार सरकार विचार कर रही है और युवराज को बिहार आने का निमंत्रण भी दिया है.

Advertisement

बिहार के पर्यटन विभाग के मंत्री सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि बिहार के बैकुंठपुर क्षेत्र के विधायक मंजीत कुमार सिंह के साथ युवराज सिंह के वकील रजनीश सिंह इस प्रस्ताव को लेकर उनसे मिलने आए थे. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रस्ताव मिलना बिहार के लिए शुभ संकेत है.

उन्होंने कहा, 'इस पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है. युवराज को उनके वकील के माध्यम से बिहार आने का निमंत्रण भी दिया है. जिसके बाद आमने-सामने बैठकर इस संदर्भ में पूरी बात की जाएगी.'

पिंटू ने यह भी कहा कि अगर युवराज के पास समय की परेशानी हो तो वे इस संदर्भ में किसी भी उपयुक्त जगह पर उनसे मिलने जा सकते हैं.

गौरतलब है कि कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से लड़कर युवराज एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में उतर चुके हैं, जिस कारण उनकी छवि एक संघर्षशील और प्रेरक व्यक्तित्व के रूप में लोगों के सामने आई है.

Advertisement

वैसे पिंटू ने यह भी कहा कि जब तक इस संबंध में करार नहीं हो जाता, तब तक वह ज्यादा कुछ नहीं कह सकते. पिंटु के मुताबित, 'अगर इतने बड़े क्रिकेटर ने बिहार के ब्रांड एम्बेसडर बनने की इच्छा जताई है तो वे बिहार की पूरी जनता की तरफ से उन्हें इसके लिए धन्यवाद देते हैं.'

वे कहते हैं कि वर्तमान समय में राज्य के पर्यटन के ब्रांड एम्बेसडर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही हैं, हालांकि बिहार के बदलती तस्वीर ना केवल देश-विदेश की बड़ी हस्तियों को बल्कि पर्यटकों को भी आकर्षित कर रही है.

पिंटू कहा कि ब्रांड एम्बेसडर बनाने का निर्णय अकेले नहीं लिया जा सकता, इसके लिए मुख्यमंत्री से बैठकर भी विचार किया जाएगा तथा मंत्रिपरिषद की बैठक में पारित करने के बाद ही ब्रांड एम्बेसडर बनाने की प्रक्रिया है. वैसे बिहार के विकास के लिए देश के ही नहीं विदेशों के लोगों के सहयोग की अपेक्षा बिहार सरकार रखती है.

Advertisement
Advertisement