scorecardresearch
 

टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच की प्रेजेंटेशन सेरेमनी में निराश नजर आए विराट कोहली और युवराज सिंह

टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल की हार की टीस अभी तक कम नहीं हुई है. रविवार को बांग्लादेश के मीरपुर के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर 2011 वर्ल्ड कप फाइनल की हार का बदला ले लिया.

Advertisement
X
विराट कोहली और युवराज सिंह
विराट कोहली और युवराज सिंह

टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल की हार की टीस अभी तक कम नहीं हुई है. रविवार को बांग्लादेश के मीरपुर के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर 2011 वर्ल्ड कप फाइनल की हार का बदला ले लिया. इस एक मैच ने टीम इंडिया के 'हीरो' रह चुके युवराज सिंह को 'विलेन' बना दिया. युवी की 21 गेंदों पर खेली गई 11 रन की पारी की हर ओर आलोचना हो रही है. लेकिन इस पारी का मलाल शायद ही युवराज से ज्यादा किसी और को हो.

Advertisement

युवी के चेहरे पर उनकी इस पारी की फ्रस्ट्रेशन साफ दिख रही थी, लेकिन एक और खिलाड़ी ऐसा था जो युवी जितना ही निराश दिखा. टीम इंडिया के जांबाज बल्लेबाज, मैन ऑफ द टूर्नामेंट और युवी के अच्छे दोस्त विराट कोहली. कहते हैं एक इंसान की खुशी और उसके दुख को एक दोस्त से ज्यादा अच्छे से कोई नहीं समझ सकता.

टी-20 वर्ल्ड कप के बाकी मैचों में जीत के सेलिब्रेशन के दौरान युवी के कंधों पर विराट चढ़े हुए नजर आए तो कभी खुद युवी ने विराट को अपनी गोद में उठा लिया. लेकिन फाइनल में मिली हार के बाद नजारा बिल्कुल बदला नजर आया.

मैच के बाद दिखी युवी और विराट की निराशा
मैच के बाद प्रेजेंटेशन के समय जब युवी विराट को बधाई देने पहुंचे तो उस समय विराट अपने मोबाइल फोन से कुछ कर रहे थे. युवी ने विराट से हाथ मिलाया लेकिन शायद उनके पास भी कहने के लिए कुछ नहीं था. दोनों के बीच बस एक दबी सी खामोशी देखने को मिली. दोनों ही इस हार से निराश थे, एक ओर जहां युवी अपनी पारी के बोझ से दबे हुए नजर आए तो वहीं ऐसा लग रहा था कि विराट को भी मलाल था कि आखिरी ओवरों में कुछ रन और क्यों नहीं बने.

Advertisement

मैच के दौरान भी दिखी थी विराट की फ्रस्ट्रेशन
श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच के 18वें ओवर की शुरुआत में युवी और विराट क्रीज पर मौजूद थे. युवी के पास स्ट्राइक थी, जबकि विराट नॉन स्ट्राइकर एंड पर थे. विराट को काफी कम स्ट्राइक मिल रही थी, जिसको लेकर वो काफी बेचैन नजर आ रहे थे. वहीं युवराज गेंद को बल्ले से अच्छे से कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे. इसी ओवर में युवी ने जैसे ही डॉट गेंद खेली विराट फ्रस्ट्रेट होकर अपना बल्ला झटकते नजर आए थे.

क्रिकेट में हर मैच नया होता है, हम भी यही उम्मीद करते हैं क्रिकेट मैदान के ये दो जांबाज खिलाड़ी और असल जिंदगी के अच्छे दोस्त हमेशा हंसकर, खिलखिला कर और एक-दूसरे को अपने कंधे पर उठाकर ही मिलें. क्योंकि दोनों ही टीम इंडिया के वो स्तंभ हैं जिसने हमें खुश होने के, जश्न मनाने के कई मौके दिए हैं.

Advertisement
Advertisement