युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को 61 रन की पारी के दौरान एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतकों का अर्धशतक पूरा किया. वह वनडे में 50 या इससे अधिक अर्धशतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं.
अपना 278वां मैच खेल रहे युवराज ने अपने करियर में 13 शतक भी जमाये हैं और इस तरह से वह 63 बार 50 या इससे अधिक का स्कोर बना चुके हैं. भारत की तरफ से वनडे में सर्वाधिक 96 अर्धशतक लगाने का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर है जो विश्व रिकार्ड भी है.
भारत की तरफ से वनडे में अर्धशतकों का अर्धशतक पूरा करने वाले अन्य बल्लेबाजों में राहुल द्रविड़ (83) सौरव गांगुली (72) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (58) शामिल हैं. युवराज ने अपनी इस पारी के दौरान भारत की तरफ से खेलते हुए भारतीय सरजमीं पर 3000 रन पूरे करने का रिकार्ड भी बनाया. तेंदुलकर ने सर्वाधिक 6976 रन बनाये हैं. उनके बाद द्रविड़ (3406) का नंबर आता है. अजहरुद्दीन (3163) और सौरव गांगुली (3110) भी इस क्लब में शामिल हैं.
युवराज के अलावा, गांगुली, वीरेंद्र सहवाग और महेंद्र सिंह धोनी ने एशिया एकादश की तरफ से भी भारतीय सरजमीं पर मैच खेले हैं. उन मैचों के रिकार्ड शामिल करने पर इन सभी के नाम पर भारतीय धरती पर 3000 से अधिक वनडे रन दर्ज हैं.