scorecardresearch
 

युवराज ने मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिल्ली गैंगरेप पीड़िता को समर्पित किया

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले युवराज सिंह ने अपना अवार्ड दिल्ली गैंगरेप की पीड़िता को समर्पित कर दिया.

Advertisement
X
युवराज सिंह
युवराज सिंह

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले युवराज सिंह ने अपना अवार्ड दिल्ली गैंगरेप की पीड़िता को समर्पित कर दिया.

Advertisement

गौरतलब है कि युवराज सिंह के हरफनमौला प्रदर्शन के बूते पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर इस सीरीज का शानदार आगाज किया.

इस मौके पर युवराज सिंह काफी भावुक दिखे. उन्होंने कहा कि इस घटना से पूरी टीम दुखी है और पीड़िता की सेहत को लेकर चिंतित भी है.

ज्ञात हो कि युवराज ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 19 रन देकर तीन विकेट लिये और बाद में 21 गेंद पर 38 रन की तूफानी पारी खेली जिसके लिये उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया.

उन्होंने स्वीकार किया कि क्रिकेट का छोटा प्रारूप उन्हें पसंद है.

युवराज ने कहा, ‘जब टी20 की बात आती है तो मैं खुलकर खेलना चाहता हूं. मैं प्रत्येक गेंद को हिट करना चाहता हूं. मैंने कुछ धीमी गेंद करने की कोशिश की और मुझे लगता है कि इससे मदद मिली. मैंने कोई भी ढीली गेंद नहीं करने की कोशिश की.

Advertisement
Advertisement