वर्ल्ड टी20 सेमीफाइनल से पहले भारत को अच्छी खबर मिली है. क्योंकि फॉर्म में चल रहे युवराज सिंह को फिट घोषित कर दिया गया है. उन्होंने गुरुवार को टीम के नेट सेशन में लंबे समय तक बल्लेबाजी की. सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला आज दक्षिण अफ्रीका से है.
फतुल्लाह में नेट सेशन के बाद टीम इंडिया के मीडिया मैनेजर आर. एन. बाबा ने बताया कि युवराज सिंह और मोहित शर्मा दोनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. युवराज जब दो दिन पहले ट्रेनिंग सेशन में नंगे पैर फुटबॉल खेल रहे थे तो उनके बाएं टखने में चोट लग गई थी.
बुधवार की तरह गुरुवार को फुटबॉल टीम के ट्रेनिंग सेशन का हिस्सा नहीं था और खिलाड़ी पहुंचते ही नेट की ओर चले गए. युवराज ने नेट पर आधे घंटे प्रैक्टिस की, वह किसी भी तरह असहज नहीं लगे. युवराज ने जहां लंबे समय तक बल्लेबाजी की, वहीं अन्य बल्लेबाज जैसे महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने जल्द ही अपना सेशन समाप्त कर लिया.
युवराज ने इसके बाद मैदान का कुछ चक्कर भी लगाया और इस दौरान फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल उनपर नजर रख रहे थे.