scorecardresearch
 

ऑस्टेलिया के खिलाफ वनडे टीम का ऐलान, युवराज सिंह की वापसी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. वेस्टइंडीज ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले युवराज सिंह की टीम में वापसी हुई है.

Advertisement
X
क्रिकेटर युवराज सिंह
क्रिकेटर युवराज सिंह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. वेस्टइंडीज ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले युवराज सिंह की टीम में वापसी हुई है. जबकि जबकि तेज गेंदबाज उमेश यादव को बाहर कर दिया गया है. सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को भी बाहर कर दिया गया.

Advertisement

आज चेन्नई में बीसीसीआई चयनकर्ताओं की बैठक हुई. इस दौरान एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के अलावा पहले तीन वनडे मैचों के लिये टीम का चयन किया गया.

युवराज को दिनेश कार्तिक की जगह टीम में शामिल किया गया है. कार्तिक चैम्पियंस ट्राफी में एक अर्धशतक के अलावा कोई उल्लेखनीय पारी नहीं खेल सके.

युवराज ने आखिरी वनडे मैच पिछले साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेला था. उन्हें वेस्टइंडीज ए के खिलाफ भारत के लिये और कल संपन्न एनकेपी साल्वे चैलेंजर श्रृंखला में इंडिया ब्लू के लिये दमदार खेल के दम पर टीम में दोबारा जगह दी गई. युवराज ने पांच लिस्ट ए मैचों में 67.40 की औसत से 337 रन बनाये जिसमें वेस्टइंडीज ए के खिलाफ 123 रन की पारी शामिल है. उन्होंने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ टी20 मैच में 52 रन भी बनाये थे. उपयोगी स्पिन गेंदबाज युवराज बीच के ओवरों में बतौर गेंदबाज भी उपयोगी साबित हो सकते हैं.

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी और वेस्टइंडीज सीरीज में शानदार जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है. सिर्फ युवराज सिंह की टीम में वापसी हुई पर जहीर खान, वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर जैसे सीनियर खिलाड़ी एक बार फिर चयनकर्ताओं पर छाप छोड़ने में नाकाम रहे.

चुनी हुई टीम इस प्रकार हैः महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, आर विनय कुमार, जयदेव उनादकट, शमी अहमद और अंबाती रायडू.

Advertisement
Advertisement