scorecardresearch
 

जिम में ट्रेनिंग कर रहे पार्थिव पटेल की युवराज सिंह ने 'खींची टांग'

धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह इन दिनों मस्ती के मूड में हैं. मस्ती ऐसी कि अपने साथी क्रिकेटर पार्थिव पटेल का ट्विटर पर ही मजाक उड़ा दिया.

Advertisement
X
युवराज सिंह का ट्विटर प्रोफाइल
युवराज सिंह का ट्विटर प्रोफाइल

 धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह इन दिनों मस्ती के मूड में हैं. मस्ती ऐसी कि अपने साथी क्रिकेटर पार्थिव पटेल का ट्विटर पर ही मजाक उड़ा दिया. वैसे युवी इस तरह के बदमाशियों के लिए जाने भी जाते हैं. चाहे वह ड्रेसिंग रूम हो या फिर कोई सार्वजनिक जगह, युवराज अपने साथियों की टांग खींचने का कोई मौका नहीं चूकते.

Advertisement

दरअसल, गुरुवार को पार्थिव पटेल ने ट्विटर अपनी जिम ट्रेनिंग की फोटो पोस्ट की. पार्थिव के इस पोस्ट पर युवराज ने कुछ ऐसा पूछ दिया जिसे पढ़कर आप भी हंसने लगेंगे.

पार्थिव पटेल ने वेटलिफ्टिंग करते हुए अपनी एक तस्वीर लगाई. इस पोस्ट के साथ लिखा...'ट्रेनिंग की तस्वीरें.'

 

पार्थिव के इस पोस्ट बिना कोई मौका गंवाए युवराज सिंह ने ट्विटर पर ही उनसे पूछ दिया, 'क्या वजन तुम्हें उठा रहा है या तुम वजन उठा रहे हो.'

 

Advertisement
Advertisement