धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह इन दिनों मस्ती के मूड में हैं. मस्ती ऐसी कि अपने साथी क्रिकेटर पार्थिव पटेल का ट्विटर पर ही मजाक उड़ा दिया. वैसे युवी इस तरह के बदमाशियों के लिए जाने भी जाते हैं. चाहे वह ड्रेसिंग रूम हो या फिर कोई सार्वजनिक जगह, युवराज अपने साथियों की टांग खींचने का कोई मौका नहीं चूकते.
दरअसल, गुरुवार को पार्थिव पटेल ने ट्विटर अपनी जिम ट्रेनिंग की फोटो पोस्ट की. पार्थिव के इस पोस्ट पर युवराज ने कुछ ऐसा पूछ दिया जिसे पढ़कर आप भी हंसने लगेंगे.
पार्थिव पटेल ने वेटलिफ्टिंग करते हुए अपनी एक तस्वीर लगाई. इस पोस्ट के साथ लिखा...'ट्रेनिंग की तस्वीरें.'
training pics pic.twitter.com/oCgOkCDt7O
— parthiv patel (@parthiv9) February 20, 2014
पार्थिव के इस पोस्ट बिना कोई मौका गंवाए युवराज सिंह ने ट्विटर पर ही उनसे पूछ दिया, 'क्या वजन तुम्हें उठा रहा है या तुम वजन उठा रहे हो.'
@parthiv9 is that the weight lifting u or u lifting weights ?
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) February 20, 2014