scorecardresearch
 

युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी पर होगी सबकी नजर

भारत और पाकिस्तान आज जब आमने-सामने होंगे तो दो ऐसे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जिनपर सबकी नजरें टिकी होंगी. इन्हीं दोनों खिलाड़ियों की परफॉरमेंस मैच का रुख भी बदल सकती हैं. अब आपको बता देते हैं कि आखिर ये दोनों दिग्गज हैं कौन! टीम इंडिया के लिए युवराज सिंह और पाकिस्तान के लिए शाहिद अफरीदी.पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हफीज तो यहां तक कह चुके हैं कि उनकी सारी उम्मीदें शाहिद अफरीदी पर ही टिकी हैं.

Advertisement
X
युवराज सिंह
युवराज सिंह

भारत और पाकिस्तान आज जब आमने-सामने होंगे तो दो ऐसे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जिनपर सबकी नजरें टिकी होंगी. इन्हीं दोनों खिलाड़ियों की परफॉरमेंस मैच का रुख भी बदल सकती हैं. अब आपको बता देते हैं कि आखिर ये दोनों दिग्गज हैं कौन! टीम इंडिया के लिए युवराज सिंह और पाकिस्तान के लिए शाहिद अफरीदी. पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हफीज तो यहां तक कह चुके हैं कि उनकी सारी उम्मीदें शाहिद अफरीदी पर ही टिकी हैं.

Advertisement

खतरनाक हैं शाहिद अफरीदी...
बात शुरू करते हैं पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी से. उनका पूरा नाम है शहज़ादा मुहम्मद शाहिद खान अफरीदी. वह कितने धुआंधार बल्लेबाज हैं, इसका अंदाजा इसी से लगता है कि उनके नाम वनडे क्रिकेट में एक समय सबसे तेज गति से अर्धशतक बनाने का रेकॉर्ड था और फिलहाल वनडे में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वालों की लिस्ट में उनका नाम छह बार दर्ज है तो इस लिहाज से वह बहुत ही खतरनाक खिलाड़ी हैं जो दो ओवरों में ही खेल का पासा पलट देने में विश्वास रखते हैं.

पिछले दिनों एशिया कप में उन्होंने भारत को हराने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इन दिनों वह अच्छी फॉर्म में हैं और किसी भी मैच में कमाल कर सकते हैं. टी-20 में उनका अधिकतम स्कोर 54 है और औसत 18.98 का है जो उनके खेल के स्टैंडर्ड को देखते हुए कोई बहुत प्रभावशाली नहीं कहा जा सकता है. लेकिन उनकी गेंदबाजी अच्छी है. वह लेग स्पिनर हैं और उन्होंने 11 रन देकर 4 विकेट लिए हैं जो हर दृष्टि से बढ़िया कहा जा सकता है. वैसे टी-20 में भारत के खिलाफ उनकी गेंदबाजी कोई खास नहीं रही है. लेकिन उनकी खूबी है कि वह बहुत महत्वपूर्ण समय पर विकेट चटका देते हैं.

Advertisement

छक्कों के बादशाह युवराज सिंह...
दूसरी ओर छक्कों के बादशाह युवराज सिंह किसी से कम नहीं हैं. उनके नाम एक ओवर में छह छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तो है ही साथ ही टी20 वर्ल्ड कप में उनके नाम सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रेकॉर्ड भी दर्ज है. यह अर्धशतक उन्होंने केवल 12 गेंदों, यानी जितने गेंद दो ओवरों में होते हैं, में लगाया था. इसके अलावा उन्होंने कई बड़े मैचों में भारत को अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से जिताया है.

कैंसर पीड़ित होने के बाद भी उनका मैदान में उतरना बहुत बड़ी हिम्मत की बात है. उनकी गेंदबाजी बहुत असरदार है और एक समय में तो उनकी फील्डिंग भी गजब की थी. पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 में युवराज का प्रदर्शन बहुत उम्दा रहा है और उन्होंने अधिकतम 72 रन बनाए हैं. उनका टी-20 में अधिकतम स्कोर 77 रहा है जो इतने कम ओवरों को देखते हुए बहुत प्रभावशाली है. उनका स्ट्राइक रेट 153.08 का है जो बहुत ही शानदार है. पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैचों में उन्होंने 116 रन बनाए हैं और उनका औसत 29 का रहा है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 8 छक्के भी जड़े हैं. गेंदबाजी में युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ 17 रन देकर 3 विकेट लेने का अपना रेकॉर्ड बनाया है. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 3 विकेट लिए हैं और उनका बेस्ट 16 रन देकर दो विकेट लेने का है.

Advertisement

इस बार भारत को जीतने के लिए युवराज की जरूरत है. अगर उनकी बैटिंग चल गई तो भारत की जीत पक्की है क्योंकि मीरपुर की पिच पर स्पिनरों की बड़ी भूमिका है और पाकिस्तान के पास ती बढ़िया स्पिनर हैं जो किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर सकते हैं. अब देखना है कि ये दोनों धुरंधर मैच में क्या गुल खिलाते हैं और अपनी टीम को जिताने में क्या भूमिका अदा करते है.

Advertisement
Advertisement