scorecardresearch
 

धोनी ने कहा, युवराज का जवाब नहीं

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले ट्वेंटी-20 मैच में जीत के नायक रहे युवराज सिंह की जमकर तारीफ करते हुए कहा इस आलराउंडर का कोई जवाब नहीं है.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले ट्वेंटी-20 मैच में जीत के नायक रहे युवराज सिंह की जमकर तारीफ करते हुए कहा इस आलराउंडर का कोई जवाब नहीं है.

Advertisement

धोनी ने भारत की पांच विकेट से जीत के बाद कहा, ‘हमारे गेंदबाजों पर दबाव था. हमने आठवें ओवर के बाद अच्छा प्रदर्शन किया. युवराज ने बेहतरीन खेल दिखाया. मैं समझता हूं कि उन्होंने सही समय पर बेहतरीन गेंदबाजी की.

इंग्लैंड ने शानदार शुरुआत की और पहले आठ ओवर में 76 रन ठोके और धोनी ने स्वीकार किया कि इससे वह एक समय चिंतित थे. उन्होंने कहा, ‘मैं थोड़ा चिंतित था क्योंकि उन्होंने तेज शुरुआत की थी. अश्विन ने पहले तीन ओवर में अच्छी गेंदबाजी की. युवराज को छोड़कर प्रत्येक गेंदबाज का एक ओवर महंगा साबित हुआ लेकिन कुल मिलाकर यह अच्छा प्रदर्शन रहा. छोटे प्रारूप में हम अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं और इससे हमारा मनोबल बढ़ता है.

युवराज ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 19 रन देकर तीन विकेट लिये और बाद में 21 गेंद पर 38 रन की तूफानी पारी खेली जिसके लिये उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया. उन्होंने स्वीकार किया कि क्रिकेट का छोटा प्रारूप उन्हें पसंद है. युवराज ने कहा, ‘जब टी20 की बात आती है तो मैं खुलकर खेलना चाहता हूं. मैं प्रत्येक गेंद को हिट करना चाहता हूं. मैंने कुछ धीमी गेंद करने की कोशिश की और मुझे लगता है कि इससे मदद मिली. मैंने कोई भी ढीली गेंद नहीं करने की कोशिश की. 

Advertisement

इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान इयोन मोर्गन ने हार के लिये अपने बल्लेबाजों को दोषी ठहराया और कहा कि उनकी टीम को 15 से 20 रन अधिक बनाने चाहिए थे. मोर्गन ने कहा, ‘बल्लेबाजी में हमने थोड़ा कम अनुशासन दिखाया. एलेक्स हेल्स ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन हम 15 से 20 रन पीछे रह गये. हमने बीच में विकेट गंवाये जिससे रन गति पर असर पड़ा.

उन्होंने कहा, ‘हमें शुरू में विकेट नहीं मिला लेकिन हम मैच में बने हुए थे हालांकि इस स्कोर का बचाव करना मुश्किल था. हमारी टीम युवा है और हमारे खिलाड़ियों ने उम्मीद जगायी है. आशा है कि हम अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

Advertisement
Advertisement