भारतीय टीम में जगह पाने की कोशिश में जुटे युवराज सिंह ने इंडिया ‘ए’ की तरफ से धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 89 गेंदो में ही 123 रन बना डाले. इस मैच में युवराज ने चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी. इंडिया ‘ए’ ने पहले अनधिकृत वनडे मैच में वेस्टइंडीज 'ए' को 77 रन से करारी शिकस्त दी.
युवराज सिंह और यूसुफ पठान के उत्कृष्ट प्रदर्शन से भारत ए ने मैच आसानी से जीत लिया. युवराज ने 89 गेंदों पर 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 123 रन की तूफानी पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने होने वाली 7 मैचों की वनडे सीरीज के लिये अपना मजबूत दावा पेश किया.
यूसुफ पठान ने अपनी ऑलराउंड क्षमता का अच्छा नमूना पेश किया. उन्होंने 32 गेंद पर 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 70 रन बनाने के अलावा 47 रन देकर 2 विकेट लिये. कप्तान युवराज के शतक तथा पठान और मनदीप सिंह (67) के अर्धशतकों की मदद से भारत ए ने आउटफील्ड गीली होने के कारण देर से शुरू हुए मैच में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर निर्धारित 42 ओवर में 4 विकेट पर 312 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.
कैरेबियाई टीम किसी भी समय इस लक्ष्य तक पहुंचने की स्थिति में नहीं दिखी और आखिर में 39.1 ओवर में 235 रन पर ढेर हो गयी. वेस्टइंडीज ए की तरफ से नरसिंह देवनारायण : (57) और एशले नर्स (57) ही भारत के तेज और स्पिन मिश्रित आक्रमण का सामना करने में सफल रहे.
भारत की तरफ से तेज गेंदबाज सुमित नारवाल और आर विनय कुमार तथा स्पिनर पठान और राहुल शर्मा ने 2-1 विकेट लिये. जयदेव उनादकट को एक विकेट मिला. भारत ने इस तरह से तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अगला मैच 17 सितंबर को बैंगलोर में ही खेला जाएगा.