scorecardresearch
 

युवी से जुड़ी किताब की होगी नीलामी

भारतीय स्टार क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह के जीवन से जुड़ी घटनाओं पर आधारित किताब 'द टेस्ट ऑफ माई लाइफ' की पहली 20 प्रतियों की ऑनलाइन नीलामी होगी.

Advertisement
X
युवराज सिंह
युवराज सिंह

Advertisement

भारतीय स्टार क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह के जीवन से जुड़ी घटनाओं पर आधारित किताब 'द टेस्ट ऑफ माई लाइफ' की पहली 20 प्रतियों की ऑनलाइन नीलामी होगी.

इस किताब में युवराज की 2011 में खेले गए विश्व कप से जुड़ी यादों और उसके बाद कैंसर के खिलाफ उनकी जंग का जिक्र किया गया है. शनिवार सुबह नौ बजे से इसकी नीलामी के लिए

बोली हाल में लांच की गई वेबसाइट 'कलेक्टेब्लिया डॉट कॉम' पर शुरू होगी. किताब की 20 प्रतियों पर युवराज के हस्ताक्षर होंगे और बोली 5,000 रुपये से शुरू होगी.

सीमित संस्करणों वाली इस किताब में अर्जुन अवार्ड विजेता युवराज द्वारा हस्तलिखित पत्रों को भी शामिल किया गया है. एक सप्ताह तक चलने वाली इस बोली से मिलने वाली राशि को

'यूवीकैन फोउंडेशन' को दान किया जाएगा.

किताब के बारे में बताते हुए युवराज ने कहा कि मैं हमेशा जल्दी हार न मानने और कड़ा संघर्ष करने में विश्वास रखता हूं. मैं आशा करता हूं कि इस किताब के जरिए में उन हजारों लोगों

Advertisement

को प्रोत्साहित कर सकता हूं, जो मेरी तरह चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. मैं उनको यह भी बताना चाहता हूं कि वे इस संघर्ष में अकेले नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement