टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार जहीर खान के कोच और मेंटर सुधीर नायक को डर है कि इस तेज गेंदबाज का करियर अब खत्म होने जा रहा है. जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भी जहीर को टीम में शामिल नहीं किया गया है, जिससे नायक का डर और बढ़ गया है.
आईपीएल-7 में मुंबई इंडियंस की ओर से किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए जहीर को साइड स्ट्रेन हो गया था, जिसके बाद उन्हें बाकी मैचों से बाहर होना पड़ा. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने जहीर की अनदेखी करते हुए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया.
जहीर फिलहाल लंदन में इलाज करा रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि जहीर जून के दूसरे हफ्ते तक रिकवर कर लेंगे. नायक ने एक अंग्रेजी न्यूज पेपर से कहा, 'हालांकि जहीर टेस्ट सीरीज के लिए फिट हो जाएंगे लेकिन चयनकर्ता उनका सिलेक्शन करके रिस्क नहीं लेना चाहेंगे. उनकी सबसे बड़ी चिंता होगी कि जहीर पूरी सीरीज खेल पाएंगे या नहीं. यही वजह है कि उन्हें टीम के लिए नहीं चुना गया.'
नेशनल क्रिकेट क्लब में जहीर खान को कोचिंग दे चुके नायक ने कहा, 'मुझे नहीं लगता चयनकर्ता अब फिर कभी जहीर को टीम में चुनेंगे. जहीर के लिए वापसी करना बहुत ही मुश्किल है.' नायक ने कहा कि जहीर केवल एक ही स्थिति में टीम में वापसी कर सकते हैं. उन्होंने कहा, 'अगर युवा तेज गेंदबाज बुरी तरह से फेल हो जाएं तो शायद चयनकर्ता जहीर को टीम में शामिल करने के बारे में सोच सकते हैं.'
जहीर के नाम पर 92 टेस्ट मैचों में 311 विकेट दर्ज हैं. नायक ने कहा कि जहीर का 100 टेस्ट मैच खेलने का सपना शायद कभी पूरा नहीं हो पाएगा. उन्होंने कहा, 'उसका सपना 100 टेस्ट मैच खेलकर संन्यास लेने का था. लेकिन अब मुझे लगता है कि ऐसा नहीं होगा. लेकिन साइड स्ट्रेन ने उसका इंटरनेशनल करियर खत्म कर दिया. अब केवल 25 फीसदी चांस है कि जहीर वापसी कर पाएं.'