scorecardresearch
 

जहीर की टीम में वापसी अब बेहद मुश्किल, उनके कोच का बयान

तेज गेंदबाज जहीर खान की भारतीय टीम में वापसी बेहद मुश्किल है. यह कहना है लंबे समय तक उनके कोच रहे सुधीर नाइक का. गौरतलब है कि आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए जहीर को मौका नहीं दिया गया है. अंग्रेजी अखबार 'मिड डे' से बात करते हुए नाइक जहीर की वापसी को लेकर आशान्वित नहीं दिखे.

Advertisement
X
Zaheer Khan
Zaheer Khan

तेज गेंदबाज जहीर खान की भारतीय टीम में वापसी बेहद मुश्किल है. यह कहना है लंबे समय तक उनके कोच रहे सुधीर नाइक का. गौरतलब है कि आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए जहीर को मौका नहीं दिया गया है. अंग्रेजी अखबार 'मिड डे' से बात करते हुए नाइक जहीर की वापसी को लेकर आशान्वित नहीं दिखे.

Advertisement

आईपीएल के दौरान पंजाब के खिलाफ एक मैच में जहीर चोटिल हो गए थे. हालांकि अब वह इंग्लैंड में इलाज कराने के बाद स्वदेश लौट आए हैं.

नाइक के मुताबिक, जहीर की वापसी का एकमात्र रास्ता यह है कि इंग्लैंड दौरे में भारतीय टीम में चुने गए गेंदबाज बुरी तरह फेल हो जाएं. तभी जाकर उनकी वापसी का कोई रास्ता बनेगा, वरना वापसी बेहद मुश्किल है.

बीसीसीआई ने भी जहीर को इंग्लैंड दौरे से दूर रखने के पीछे कोई कारण नहीं बताया है. इस दौरे में भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, ईश्वर पांडे, इशांत शर्मा, वरुण एरोन और पंकज सिंह के रूप में 6 तेज गेंदबाज टीम में शामिल हैं. नाइक का मानना है कि जहीर को टीम से दूर रखने के पीछे उनकी फिटनेस बड़ी वजह है. उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं को उनकी फिटनेस को लेकर चिंताएं रही होंगी क्योंकि यह बेहद लंबा दौरा है. भारत इंग्लैंड दौरे में 5 टेस्ट मैच, 5 वनडे और एक टी-20 मैच खेलेगा.

Advertisement
Advertisement