scorecardresearch
 

भारत में मिली शानदार मेजबानीः PCB प्रमुख

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ट के प्रमुख जका अशरफ ने उम्मीद जताई की जल्द ही दोनों मुल्कों के बीच पाकिस्तान में क्रिकेट खेली जाएगी और साथ ही उन्होंने भारतीय दर्शकों और भारतीय क्रिकेट बोर्ड को भी धन्यवाद दिया.

Advertisement
X
जका अशरफ
जका अशरफ

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ट के प्रमुख जका अशरफ ने उम्मीद जताई की जल्द ही दोनों मुल्कों के बीच पाकिस्तान में क्रिकेट खेली जाएगी और साथ ही उन्होंने भारतीय दर्शकों और भारतीय क्रिकेट बोर्ड को भी धन्यवाद दिया.

Advertisement

जका अशरफ ने पांच मैचों की समाप्ती के बाद भारत में पाकिस्तान टीम के गर्मजोशी से हुए स्वागत के लिए बीसीसीआई और भारतीय प्रशंसकों को धन्यवाद दिया.

दोपहर पूरे पाकिस्तानी दल के स्वदेश रवाना होने से पूर्व अशरफ ने कहा, ‘मैं बेहतरीन मेजबानी के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अलावा राज्स संघों जैसे डीडीसीए, कैब, जीसीए, केएससीए और टीएनसीए को धन्यवाद देना चाहता हूं. हम जहां भी गए हमें भाईचारे का माहौल मिला. श्रृंखला के दौरान कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली और हम उम्मीद करते हैं कि ऐसी कई और श्रृंखलाएं होंगी.’

पाकिस्तान की वनडे टीम के कप्तान मिसबाह उल हक ने कहा, ‘यह शानदार श्रृंखला रही लेकिन इससे भी अधिक इस दौरे पर कुछ कभी नहीं भूलने वाली यादें मिली. हम जिस भी शहर में गए वहां के लोगों ने ऐसा व्यवहार किया मानों हम उन्हीं में से एक हैं. यह हमारे लिए जज्बाती अनुभव था. उम्मीद करता हूं कि ऐसी और अधिक द्विपक्षीय श्रृंखलाएं होंगी जिसका दोनों देशों के प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है.’

Advertisement

पाकिस्तान की टी20 टीम के कप्तान मोहम्मद हफीज ने उम्मीद जताई कि अब भारत पाकिस्तान का दौरा करना शुरू कर देगा. हफीज ने कहा, ‘भारतीय जनता से हमें जो प्यार मिला वह बेजोड़ था. अब हमारी बारी है कि हम इस कर्ज को उतारें. हम भारतीय टीम का स्वागत करने और उन्हें इसी तरह का दुलार देने को बेताब हैं.’

Advertisement
Advertisement