scorecardresearch
 

मिशेल जॉनसन का डराने वाला वीडियो भेज किया मजाक, हो गई टीम से छुट्टी

आपने कभी ऐसा सुना है कि कोई खिलाड़ी विपक्षी टीम के एक क्रिकेटर के वीडियो का इस्तेमाल अपने साथी खिलाड़ियों को डराने या फिर मजाक उड़ाने के लिए करे.

Advertisement
X
जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज तिनाशे पैनयांगारा
जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज तिनाशे पैनयांगारा

क्रिकेट में अपने विपक्षी टीम के खेल को पढ़ने के लिए वीडियो फुटेज का इस्तेमाल बेहद ही आम है. पर आपने कभी ऐसा सुना है कि कोई खिलाड़ी विपक्षी टीम के एक क्रिकेटर के वीडियो का इस्तेमाल अपने साथी खिलाड़ियों को डराने या फिर मजाक उड़ाने के लिए करे. जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज तिनाशे पैनयांगारा ने कुछ ऐसा ही किया. उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा. टीम मैनेजमेंट ने उन्हें वनडे सीरीज से बाहर कर दिया.

Advertisement

दरअसल, तिनाशे पैनयांगारा ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन का डराने वाला वीडियो अपनी टीम के साथियों के साथ साझा किया. जिम्बाब्वे क्रिकेट ने बताया कि पैनयांगारा को अनुशासनहीनता के कारण सीरीज से बाहर कर दिया गया है. उनपर एक मैच की फीस का जुर्माना भी लगाया गया है.

जॉनसन का डराने वाला वीडियो लिंक शेयर किया
पैनयांगारा ने अपने साथियों को जॉनसन का ऑस्ट्रेलिया में एशेज श्रृंखला का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के यूट्यूब चैनल से लिया गया हाईलाइट वाला वीडियो भेजा था. वीडियो में जॉनसन विकेट लेते हुए दिखाई दे रहे थे. इसके अलावा वह शॉर्ट गेंदों से इंग्लैंड के गेंदबाजों को भयभीत भी कर रहे थे. हालांकि उन्होंने ऐसा मजाक की इच्छा से किया था. लेकिन कोच स्टीफन मैंगोनगो और मुख्य चयनकर्ता गिवेमोर माकोनी को यह पसंद नहीं आया.

ये वीडियो किया था शेयर

Advertisement
Advertisement