2006 फीफा वर्ल्ड कप में गोल्डेन बॉल जीती. इस टूर्नामेंट के तुरंत बाद ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय फु़टबॉल को अलविदा कह दिया. यूईएफए गोल्डेन जुबली पोल में पिछले 50 सालों में फुटबॉल में यूरोप का बेस्ट प्लेयर. जिसे उसके जानने वाले 'जिजोऊ' के नाम से बुलाते है.
रियाल मैड्रिड के साथ एक ला लीगा और एक चैंपियंस लीग जीतने से पहले युवेंट्स के साथ दो सीरी ए और एक-एक इंटरकॉन्टिनेन्टल कप और रियाल और युवेंट्स दोनों के साथ सुपर कप. 1996 में फ्रेंच लीग (लीग 1) के प्लेयर ऑफ द ईयर, 1998 वर्ल्ड कप के फइनल में दो गोल करके अपनी टीम के वर्ल्ड चैंपियन बनाया, 2001 में इटैलियन लीग के प्लेयर ऑफ द ईयर, 2001 में 75 मिलियन यूरो की रिकॉर्ड फीस में युवेंट्स से रियाल मैड्रिड गए. 2002 में स्पैनिश लीग ला-लीगा के बेस्ट फॉरेन प्लेयर ऑफ द ईयर. तीन बार फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर जीता. रोनाल्डो, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और मेसी के साथ सिर्फ चौथे खिलाड़ी जिन्होंने ये अवॉर्ड तीन या उससे ज्यादा बार जीता. 1998 में युवेंट्स की ओर से खेलते हुए अपने शानदार प्रदर्शन के लिए ‘बैलन डि ओर’ (Ballon d'Or) जीता.
सितंबर 2010 में 2022 वर्ल्ड कप की दावेदारी के लिए कतर के एम्बेसडर बने जिसमें कतर ने मेजबानी हासिल की और ऐसा करने वाला पहला अरब देश बना. 2013-14 के सीजन में रियाल मैड्रिड के असिस्टेंट मैनेजर रहे जिस दौरान टीम चैंपियंस लीग और कोपा डे रे जीती. तब से वो रियाल की बी टीम के मैनेजर हैं. इतनी उपलब्धियों वाला रेज्यूमे अपने साथ लेकर चलने वाले जिनेदिन जिदान का आज जन्मदिन है. आइए आपको बताते हैं जिजोऊ के बारे में कुछ अनजाने फैक्ट्स.
1. अल्जीरियाई मूल के फ्रेंच खिलाड़ी जिनका जन्म 23 जून 1972 को मार्शिले फ्रांस में हुआ था. 1953 अल्जीरियाई युद्ध के शुरू होने से पहले परिवार अल्जीरिया के छोटे से गांव से फ्रांस आ गया था. पांच भाई बहनों में सबसे छोटे हैं जिदान, बचपन बहुत गरीबी में बीता.
2. 1989 में कान्स के साथ फ्रेंच लीग वन में करियर शुरू किया मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए क्लब के चेयरमैन ने कार गिफ्ट की.
3. 1996 में युवेंट्स से जुड़े, दो बार सीरी ए फॉरेन प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता.
4. विश्व कप में रेड कार्ड पाने वाले फ्रांस के पहले खिलाड़ी. 1998 में मिला था रेड कार्ड.
5. 2000 में फ्रांस के साथ यूरो कप जीता, एक के बाद एक वर्ल्ड कप और यूरो कप जीतने वाली वेस्ट जर्मनी के बाद सिर्फ दूसरी टीम बनी फ्रांस. जिदान ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीता.
6. 2002 वर्ल्ड कप और 2004 यूरो कप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद जिदान ने संन्यास ले लिया.
7. फ्रेंच टीम की बुरी हालत के चलते 2006 में संन्यास से वापस आए और बमुश्किल क्वालीफाई कर पाई फ्रेंच टीम को फाइनल तक पहुंचाया. क्वार्टर फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे.
8. फाइनल मुकाबले से पहले ही वर्ल्ड कप के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर घोषित. वर्ल्ड कप फाइनल के सातवें मिनट में ही गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई. फीफा वर्ल्ड कप के दो अलग अलग फाइनल मुकाबलों में गोल करने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी.
9. गोल्डेन बॉल जीतने वाले सबसे उम्रदराज (34 साल और 17 दिन) खिलाड़ी.
10. वर्ल्ड कप के फाइनल में सबसे ज्यादा (3) गोल करने वाले खिलाड़ी. पेले, वावा और जिऑफ हर्स्ट के साथ रिकॉर्ड बुक में शामिल. मार्को मैटाराजी की छाती पर सिर से प्रहार करने के चलते मैच से बाहर कर दिए गए और इस तरह एक बेहतरीन खिलाड़ी के करियर का अंत एक रेड कार्ड से हुआ.
11. चैरिटी मैचों में खेलते रहते हैं जिदान.
12. 1995 में बचपन की दोस्त से शादी की और चार बच्चों के पिता हैं.
13. 2001 से ही यूनाइटेड नेशन्स के गुडविल एम्बेसडर हैं जिदान मुस्लिम धर्म को मानने वाले जिदान को एक पोल में टॉप टेन ग्रेटेस्ट मुस्लिम एथलीट्स में से एक चुना गया.