एलेक्जेंडर ज्वेरेव फ्रेंच ओपन में लाल बजरी के बादशाह राफेल नडाल के लिए बड़ा खतरा बनकर उभरे हें. उनकी नजरें 81 साल बाद जर्मनी के लिए रोलां गैरो पर पहला पुरुष एकल खिताब जीतने पर लगी हैं. इस बार फ्रेंच ओपन के मुकाबले 27 मई से 10 जून तक खेले जाएंगे.
21 साल के ज्वेरेव इटालियन ओपन फाइनल में भले ही स्पेनिश स्टार नडाल से हार गए, लेकिन पहला सेट 6-1 से हारने के बाद जिस तरह से उसने वापसी की, वह काबिले तारीफ है.
यह उदीयमान खिलाड़ी किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल तक नहीं पहुंचा है, लेकिन मैड्रिड में दूसरा मास्टर्स खिताब जीतने के बाद उसे दूसरी वरीयता मिली है.
ज्वेरेव का लगातार 13 जीत का सिलसिला 10 बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन नडाल ने तोड़ा. लेकिन ज्वेरेव फिर वही लय हासिल करना चाहेंगे. उन्होंने कहा,‘निश्चित तौर पर राफा वहां प्रबल दावेदार होंगे. मैं ड्रॉ के दूसरे हाफ में हूं जो अच्छी बात है. मैं मास्टर्स फाइनल में उन्हें हराने के करीब पहुंचा था और इसी से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है.’
"You're an amazing champion, you proved it again tonight."
Classy words from Alexander Zverev to @RafaelNadal. #ibi18 pic.twitter.com/Bx3NnP3f8P
— Tennis TV (@TennisTV) May 20, 2018