ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में शिकस्त झेलने वाली भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल बीडब्ल्यूएफ की नवीनतम रैंकिंग में तीन स्थान के नुकसान से छठे स्थान पर खिसक गई हैं.
सायना पिछले साल चोटों से जूझती रही और इस सत्र में कुछ टूर्नामेंटों में हिस्सा नहीं ले पाई जिसमें जनवरी में हुई सैयद मोदी ग्रां प्री और फरवरी में हुए दक्षिण एशियाई खेल भी शामिल रहे.
पिछले साल ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में उप विजेता रही ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सायना को इस बार क्वार्टर फाइनल में ताई जू यिंग के खिलाफ सीधे गेम में शिकस्त का सामना करना पड़ा था. सायना के 73,222 अंक हैं.
वर्ल्ड चैम्पियनशिप की दो बार की कांस्य पदक विजेता पीवी सिंधू एक स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर है.
पुरुष एकल में किदांबी श्रीकांत और पारुपल्ली कश्यप ने अपनी 10वीं और 17वीं रैंकिंग बरकरार रखी है. अजय जयराम एक स्थान के फायदे से 20वें स्थान पर हैं. एचएस प्रणय तीन स्थान के फायदे से 27वें जबकि बी साई प्रणीत तीन स्थान के नुकसान से 34वें स्थान पर हैं. युवा समीर वर्मा छह स्थान के फायदे से 36वें स्थान पर हैं.
मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी एक स्थान के फायदे से 19वें जबकि ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी एक स्थान के नुकसान से 15वें स्थान पर हैं.