scorecardresearch
 
Advertisement
टी 20 वर्ल्ड कप 2021

T20 WC, Ind Vs Pak: कोहली ने बाबर को दी बधाई-रिजवान को लगाया गले, धोनी से मिले मलिक, Photos

Ind Vs Pak
  • 1/7

टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम की शानदार शुरुआत नहीं हुई है. सुपर-12 स्टेज के पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को बुरी तरह हरा दिया है. पाकिस्तान ने रविवार को दुबई में खेले गए मैच में भारत को दस विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. लेकिन मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में बातचीत करते हुए नज़र आए, जिसकी लोगों ने काफी तारीफ भी की.

Kohli Babar
  • 2/7

पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी कप्तान बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान ने अकेले दम पर ही भारत को हरा दिया. भारत ने पाकिस्तान को 152 रनों का टारगेट दिया था, जो पाकिस्तान ने बिना किसी विकेट गंवाए पार कर लिया. मैच खत्म होने पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दोनों को बधाई दी, साथ ही मोहम्मद रिज़वान को गले भी लगाया.

T20 WC, Ind Vs Pak
  • 3/7

विराट कोहली के इस अंदाज की हर कोई तारीफ कर रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी विराट कोहली की तारीफ करते हुए ये तस्वीर साझा की है और लिखा है कि ये ही स्पिरिट ऑफ क्रिकेट है. सोशल मीडिया पर विराट कोहली की ये फोटो तेज़ी से वायरल हो रही है. कोहली मुस्कुराहट के साथ रिजवान को गले लगाते भी नजर आए.

Advertisement
ms dhoni
  • 4/7

मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान टीम के सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक ने भारतीय टीम के मेंटर एमएस धोनी से बातचीत की. दोनों लंबे वक्त तक बातचीत करते रहे, इसका वीडियो आईसीसी ने भी जारी किया है. इस दौरान पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आज़म ने भी एमएस धोनी से मुलाकात की और हाथ मिलाया. 

Pakistan Team
  • 5/7

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान की टीम ने किसी भी वर्ल्ड कप में भारत को हराया हो. टी-20 वर्ल्डकप में दोनों टीमों के बीच 6 मैच हुए हैं और इसमें अब पाकिस्तान ने एक जीता है, पहले के पांच भारत ने ही जीते थे. भारत को बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने ही मात दे दी. 
 

Virat Kohli India
  • 6/7

भारतीय टीम की बल्लेबाजी इस दौरान पूरी तरह फेल रही. ओपनर्स काफी जल्दी आउट होकर चले गए और बाद में सिर्फ विराट कोहली, ऋषभ पंत की पारियों की मदद से भारत की टीम 151 रनों तक पहुंच पाई. अंत में हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा भी कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाए.

Shaahen Afridi
  • 7/7

पाकिस्तान की ओर से तेज़ गेंदबाज शाहीन आफरीदी ने बेहतरीन बॉलिंग की. शाहीन ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल का विकेट लिया, जो भारतीय टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ थे. अपने चार ओवर में शाहीन आफरीदी ने 3 विकेट लिए, 13 बॉल डॉट डालीं.

Advertisement
Advertisement