scorecardresearch
 
Advertisement
टी 20 वर्ल्ड कप 2021

T20 WC, Asif Ali: आसिफ अली की कहानी...कैंसर से जंग हार गई थी बेटी, संघर्ष के बाद ऐसे बने फिनिशर

Asif Ali
  • 1/5

टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान अभी तक की सबसे मज़बूत टीम बनकर उभरी है. अपने तीनों मैच में पाकिस्तान ने जीत हासिल की है, भारत-न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब है. लेकिन पाकिस्तान की इन 3 जीत में से 2 जीत के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ आसिफ अली रहे. जिन्होंने ऐन मौके पर आकर मैच का रुख पलटा और अपनी टीम को जीत दिला दी.

Asif ali pak
  • 2/5

आसिफ अली ने पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐन मौके पर आकर 12 बॉल में 27 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाई. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के लगाए थे, फिर अफगानिस्तान के खिलाफ जब लग रहा था कि पाकिस्तान मैच हार जाएगा तब एक ही ओवर में 4 छक्के लगाकर पूरी तरह मैच ही पलट दिया.  

Asif Ali daughter
  • 3/5

आसिफ अली ने पिछले दो मैच में साबित किया है, वह इस वक्त पाकिस्तान के पास सबसे बड़े फिनिशर हैं. लेकिन आसिफ अली के लिए पिछला कुछ वक्त इतना आसान भी नहीं रहा, क्योंकि 2019 में ही उन्होंने अपनी बेटी को खोया है. आसिफ अली की बेटी सिर्फ 2 साल की थी, वह कैंसर से पीड़ित थी. जगह-जगह उसका इलाज हुआ, लेकिन उसे बचाया ना जा सका.

Advertisement
pakistan asif ali
  • 4/5

एक इंटरव्यू में आसिफ अली ने बताया था कि एक साल तक हम अपनी बच्ची को लेकर इधर-उधर जा रहे थे, लाहौर-इस्लामाबाद-कराची हर जगह हम उसे अस्पताल में ले गए. डॉक्टरों को बदला, दवाईयां बदला और अंत में अमेरिका भी ले गए. लेकिन हम अपनी बेटी को बचा नहीं पाए. साल 2019 में आसिफ अली की बेटी का अमेरिका में इलाज के दौरान निधन हुआ था.

asif ali pakistan
  • 5/5

बता दें कि एक वक्त था जब आसिफ अली की जगह पाकिस्तान की टीम में पक्की नहीं थी, लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया, अपनी टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड को कई मैच जितवाए. इसी की वजह से आसिफ अली की एक बार फिर पाकिस्तान की टीम में एंट्री हुई और अब टी-20 वर्ल्डकप में उन्होंने अपनी टीम को दो मुश्किल मैच अपने दम पर जिता दिए. 

Advertisement
Advertisement