scorecardresearch
 
Advertisement
टी 20 वर्ल्ड कप 2021

T20 WC: …जब मिले ‘कैप्टन कूल’ धोनी और ‘यूनिवर्स बॉस’ गेल

ms dhoni and gayle
  • 1/6

टीम इंडिया का मिशन टी-20 वर्ल्डकप शुरू हो गया है. सोमवार को भारत ने अपना पहला वॉर्म-अप मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला, जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की. इस मुकाबले से इतर मैदान पर कई दिग्गज खिलाड़ियों का मिलन भी हुआ. भारतीय टीम के मेंटर महेंद्र सिंह धोनी ने बीते दिन वेस्टइंडीज़ के दिग्गज क्रिस गेल से मुलाकात की. 

gayle dhoni meeting
  • 2/6

कई वॉर्म-अप मुकाबले एक ही मैदान पर हो रहे हैं, ऐसे में वेस्टइंडीज़ का मैच यहां पर दिन में था और शाम को टीम इंडिया का मैच था. इसी दौरान एमएस धोनी और यूनिवर्स बॉस की मुलाकात हुई. दोनों ही क्रिकेट के बड़े दिग्गज हैं, बीसीसीआई ने इनकी तस्वीर भी साझा की. 

dhoni bravo
  • 3/6

एमएस धोनी यहां पर चेन्नई सुपर किंग्स के अपने साथी ड्वेन ब्रावो से भी मिले. वेस्टइंडीज़ क्रिकेट ने दोनों खिलाड़ियों की तस्वीर डाली. धोनी और ब्रावो लंबे वक्त से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं, दोनों एक दूसरे को भाई ही बोलते हैं.

Advertisement
pant
  • 4/6

टीम इंडिया के यंग स्टार ऋषभ पंत ने भी यहां पर निकोलस पूरन से मुलाकात की. आईपीएल की वजह से टीम इंडिया और वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ियों की दोस्ती मजबूत हुई है. जिसका नज़ारा यहां वर्ल्डकप में भी दिख रहा है. 

ravi shastri
  • 5/6

सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं कोच का भी मिलन यहां पर हुआ. टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री, पाकिस्तान के कोच मैथ्यू हेडन और वेस्टइंडीज़ के कोच ने भी यहां एक साथ तस्वीर खिंचवाई. बता दें कि भारत-पाकिस्तान एक ग्रुप में हैं और वेस्टइंडीज़ अलग ग्रुप में है. 

ms dhoni kohli
  • 6/6

महेंद्र सिंह धोनी इस टी-20 वर्ल्डकप में बतौर मेंटर टीम इंडिया के साथ जुड़े हैं. एमएस धोनी, कप्तान विराट कोहली और टीम के अन्य खिलाड़ियों के बीच बढ़िया केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. प्रैक्टिस सेशन में भी एमएस धोनी ने टीम के युवा खिलाड़ियों के साथ ज्यादा वक्त बिताया. पंत, ईशान, बुमराह, हार्दिक जैसे प्लेयर्स के साथ बातचीत की. (Photo: Getty Images)

Advertisement
Advertisement