टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्डकप के लिए कमर पूरी तरह से कस ली है. सोमवार को भारत का पहला वॉर्म-अप मैच इंग्लैंड के साथ खेला जाना है. टीम ने इससे पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया. टीम इंडिया के साथ जुड़े मेंटर महेंद्र सिंह धोनी भी इस दौरान कप्तान विराट कोहली और अन्य साथियों के साथ चर्चा करते हुए दिखे.
महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ वक्त बिताया. कप्तान विराट कोहली के साथ एमएस धोनी मंथन करते हुए नज़र आए.
मेंटर एमएस धोनी ने टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों के साथ ज्यादा वक्त बिताया. जिसमें ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह समेत अन्य खिलाड़ियों के साथ की तस्वीरें सामने आई हैं.
बीसीसीआई ने रविवार शाम को भी भारत के पहले प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें साझा की थीं. जिसमें एमएस धोनी कोच रवि शास्त्री, भरत अरुण, विक्रम राठौड़ और एस. श्रीधर के साथ बातचीत करते हुए दिख रहे थे.
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी आईपीएल का खिताब जीता है. चैम्पियन धोनी सीधे इसके बाद टीम इंडिया के साथ जुड़ गए. विराट कोहली पहले ही कह चुके हैं कि एमएस धोनी के टीम के साथ जुड़ने से काफी फायदा होगा और टीम को बूस्ट मिलेगा.