scorecardresearch
 
Advertisement
टी 20 वर्ल्ड कप 2021

T20WC: एक्शन में दिखे ‘मेंटर’ सिंह धोनी, विराट-पंत के साथ चर्चा, Photos

Team India T20 WC
  • 1/6

टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्डकप के लिए कमर पूरी तरह से कस ली है. सोमवार को भारत का पहला वॉर्म-अप मैच इंग्लैंड के साथ खेला जाना है. टीम ने इससे पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया. टीम इंडिया के साथ जुड़े मेंटर महेंद्र सिंह धोनी भी इस दौरान कप्तान विराट कोहली और अन्य साथियों के साथ चर्चा करते हुए दिखे.

ms dhoni virat kohli
  • 2/6


महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ वक्त बिताया. कप्तान विराट कोहली के साथ एमएस धोनी मंथन करते हुए नज़र आए.

mentor ms dhoni
  • 3/6

मेंटर एमएस धोनी ने टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों के साथ ज्यादा वक्त बिताया. जिसमें ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह समेत अन्य खिलाड़ियों के साथ की तस्वीरें सामने आई हैं. 

Advertisement
BCCI
  • 4/6

बीसीसीआई ने रविवार शाम को भी भारत के पहले प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें साझा की थीं. जिसमें एमएस धोनी कोच रवि शास्त्री, भरत अरुण, विक्रम राठौड़ और एस. श्रीधर के साथ बातचीत करते हुए दिख रहे थे. 
 

Team India
  • 5/6


महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी आईपीएल का खिताब जीता है. चैम्पियन धोनी सीधे इसके बाद टीम इंडिया के साथ जुड़ गए. विराट कोहली पहले ही कह चुके हैं कि एमएस धोनी के टीम के साथ जुड़ने से काफी फायदा होगा और टीम को बूस्ट मिलेगा. 

t20 wc
  • 6/6

टीम इंडिया को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेलना है. इसके अलावा भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान, फिर न्यूजीलैंड और फिर अफगानिस्तान के खिलाफ होना है. दो टीमों का चयन होना बाकी है. 
 

(Screenshot)

Advertisement
Advertisement