scorecardresearch
 
Advertisement
टी 20 वर्ल्ड कप 2021

Virat Kohli Wax Statue: ‘किंग कोहली’ का जलवा बरकरार, दुबई के मैडम तुसाद में लगा वैक्स स्टैच्यू

Virat Kohli
  • 1/5

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का जलवा बरकरार है. मौजूदा वक्त में विराट कोहली की गिनती दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज़ों में होती है. विराट कोहली के नाम कई रिकॉर्ड हैं, उनके फैंस उनके लिए दीवाने हैं और अब इसी लिस्ट में एक और खास चीज़ जुड़ गई है. दुबई में हाल ही में खुले मैडम तुसाद म्यूज़ियम में विराट कोहली का वैक्स स्टैच्यू लगाया गया है. 
 

Virat Kohli Wax Statue
  • 2/5

दुबई में मैडम तुसाद म्यूज़ियम हाल ही में खुला है, जहां दुनिया की कई हस्तियों का स्टैच्यू लगाया गया है. जिसमें फिल्म, पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स से जुड़े क्षेत्र के लोगों का नाम शामिल है. इन्हीं में भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम भी जुड़ा है. 

Virat Sachin Messi
  • 3/5

खास बात ये है कि जहां पर विराट कोहली का स्टैच्यू लगा है, उसके साथ ही सचिन तेंदुलकर, लियोनेल मेसी समेत अन्य स्पोर्ट्सस्टार्स का स्टैच्यू भी लगा है.

Advertisement
Virat London
  • 4/5

मैडम तुसाद म्यूजियम दुनिया के अलग-अलग देशों में है, दुबई से पहले लंदन के म्यूजियम में भी विराट कोहली का ऐसा ही एक स्टैच्यू लग चुका है. दिल्ली में मौजूद म्यूजियम में भी विराट का एक स्टैच्यू था. (लंदन में विराट कोहली का वैक्स स्टैच्यू)

T20 WC Virat
  • 5/5

विराट कोहली इस वक्त यूएई में ही हैं, जहां वह टी-20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे हैं. विराट कोहली के लिए ये वर्ल्डकप खास है, क्योंकि ये आखिरी बार है जब टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. (Photo: PTI)

Advertisement
Advertisement