scorecardresearch
 

T20 WC: PAK पत्रकार ने पॉलिटिक्स पर पूछा सवाल तो भड़क गए नबी, प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ चल दिए Video

T20 WC: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार को रोमांचक मैच खेला गया. मैच के बाद एक पत्रकार ने मोहम्मद नबी से ऐसा सवाल किया कि वो प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म कर ही चल दिए.

Advertisement
X
T20 WC: Pak Vs Afg
T20 WC: Pak Vs Afg
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया
  • प्रेस कॉन्फ्रेंस के PAK पत्रकार के सवाल पर बवाल

T20 WC: टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मुकाबला शुक्रवार को खेला गया. रोमांचक मुकाबले में जीत भले ही पाकिस्तान की हुई हो, लेकिन अफगानिस्तान के खेल की हर कोई तारीफ कर रहा है. ये मैच कई तरह से सुर्खियों में रहा, मैच के बाद जब अफगानिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद नबी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तब कुछ ऐसा हुआ कि वो भड़क गए और प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चल दिए. 

Advertisement

दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के एक पत्रकार ने मोहम्मद नबी से अफगानिस्तान के मौजूदा हालात, पाकिस्तान-अफगानिस्तान के रिश्तों पर सवाल किया और वर्ल्डकप के बाद जब अफगानिस्तान की टीम घर पहुंचेगी तो क्या होगा. लेकिन ऐसे सवाल मोहम्मद नबी को पसंद नहीं आए. 

अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने जवाब दिया कि इन हालातों को छोड़कर आप क्रिकेट की बात करें, अगर सिर्फ क्रिकेट की बात करें तो बेहतर होता. हम यहां पर वर्ल्डकप के लिए आए हैं, पूरी तरह से तैयार होकर आए हैं आप क्रिकेट की ही बात करें और हालात को छोड़ दें. इसके बाद भी पाकिस्तानी पत्रकार ने अपना सवाल नहीं छोड़ा, ऐसे में मोहम्मद नबी प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठकर चले गए.

बता दें कि अफगानिस्तान में हाल ही में तालिबानी शासन आया है, उसके बाद से ही क्रिकेट के भविष्य को संकट में देखा गया है. अफगानिस्तान-पाकिस्तान में रिश्ते भी तल्ख हैं, ऐसे में ये सवाल किया गया. शुक्रवार को खेले गए मैच में स्टेडियम में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के फैंस की लड़ाई भी हुई. जिसके वीडियो वायरल हो रहे हैं. 

Advertisement

ये दूसरी बार है जब किसी पाकिस्तानी पत्रकार ने इस वर्ल्डकप में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोई विवाद किया हो. इससे पहले एक पाकिस्तानी पत्रकार ने भारत के कप्तान विराट कोहली से टीम से रोहित शर्मा को बाहर रखने का सवाल किया था, जिसपर बवाल हुआ था. 


 

 

Advertisement
Advertisement