scorecardresearch
 

T20 WC, NZ Vs AFG: नजीबुल्लाह ने अकेले लड़ी अफगानिस्तान के लिए लड़ाई, जल्दबाजी में लिया‘शॉर्ट रन’

न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान का टॉप ऑर्डर फेल साबित हुआ. मिडिल ऑर्डर में नज़ीबुल्लाह ज़दरान ने एक शानदार पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

Advertisement
X
T20 WC: Najibullah Zadran
T20 WC: Najibullah Zadran
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टी-20 वर्ल्डकप में अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड का मुकाबला
  • नज़ीबुल्लाह ज़दरान ने खेली शानदार पारी

T20 WC, NZ Vs AFG: टी-20 वर्ल्डकप में रविवार को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम आमने-सामने रहीं. सेमीफाइनल की टिकट पक्की करने के लिए ये मैच काफी अहम था और हर किसी की नज़रें यहां टिकी थीं. न्यूजीलैंड की शानदार बॉलिंग के आगे अफगानिस्तान की बल्लेबाजी फेल नज़र आई. लेकिन नज़ीबुल्लाह ज़दरान ने अपनी टीम से अकेले ही मोर्चा संभाला और 73 रन बनाए. 

अफगानिस्तान की टीम कुल 124 रन ही बना पाई और न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने से चूक गई. इसमें से भी नज़ीबुल्लाह ज़दरान ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए, उन्होंने कुल 48 बॉल में ये स्कोर बनाया. नजीब ने इस दौरान 6 चौके मारे और कुल 3 छक्के भी जड़े. 
 

Advertisement

जब एक तरफ से लगातार अफगानिस्तान के विकेट गिर रहे थे, तब नजीब ने एक छोर संभाले रखा और लगातार तेजी से रन बनाते गए. नजीब के अलावा सिर्फ दो और अफगान बल्लेबाजों ने दहाई के आंकड़े को पार किया. गुलबदीन नईब  ने 15 और कप्तान मोहम्मद नबी ने 14 रन बनाए. 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

बता दें कि नज़ीबुल्लाह ज़दरान ने अपनी एक पारी में शॉर्ट रन भी लिया. जब 17वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट बॉलिंग कर रहे थे, तब नज़ीबुल्लाह ज़दरान ने फ्लिक खेला और दो रन भागने के लिए दौड़े. लेकिन अंपायर की ओर से बाद में इशारा किया गया कि इनमें से एक रन शॉर्ट था. यानी नज़ीबुल्लाह ज़दरान अपना बल्ला सही तरह से क्रीज़ के पार नहीं छू कर आए थे.

न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 3, टिम साउदी ने 2 विकेट लिए. इनके अलावा ईश सोढी, एडम मिल्न और जेम्स नीशाम को भी एक-एक विकेट मिला. 

Advertisement

 

  

 

Advertisement
Advertisement