T20 WC, AFG Vs NZ: टी-20 वर्ल्डकप में रविवार को दो बड़े मुकाबले हैं, दोनों ही ग्रुप-2 के लिए अहम मैच हैं. पहले मुकाबले अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की जंग होगी, जबकि दूसरे मैच में पाकिस्तान-स्कॉटलैंड का मुकाबला है. पूरे भारत की नज़र पहले मुकाबले पर है, क्योंकि अगर अफगानिस्तान इस मैच में जीत दर्ज कर लेता है तो टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो सकता है. हालांकि, काफी कुछ नेट-रनरेट पर निर्भर करेगा.
अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की टीम के पास अभी 6 प्वाइंट हैं, ऐसे में अगर वह अफगानिस्तान को हरा देती है तो सीधा सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. लेकिन अगर अफगानिस्तान ने कोई कमाल कर दिया, तब भारत के लिए मौका बन सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि तब की स्थिति में भारत-न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के 6-6 प्वाइंट होंगे और टीम इंडिया का नेट-रनरेट अभी सबसे ज्यादा है.
यही वजह है कि पूरा इंडिया इस वक्त अफगानिस्तान की जीत की दुआ कर रहा है. हालांकि, ये संभव भी है क्योंकि अफगानिस्तान की टीम टी-20 फॉर्मेट में काफी खतरनाक है, वह अभी तक सुपर-12 राउंड में दो मैच जीत चुकी है. अफगानिस्तान अगर पहले बल्लेबाजी करते हुए 150-160 तक का स्कोर बना लेती है, तब उसके पास ऐसे बॉलर्स हैं जो न्यूजीलैंड को धराशायी कर सकते हैं.
वहीं अगर पहले बॉलिंग करते हुए अफगानिस्तान विरोधी टीम को सस्ते में निपटाती है, तब भी वह जीत के लिए अपना रास्ता तैयार कर सकती है. अफगानिस्तान के पास मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद नबी, राशिद खान, एच. जजई जैसे प्लेयर मौजूद हैं.
वहीं अगर न्यूजीलैंड की बात करें तो वह सेमीफाइनल में पहुंचने से सिर्फ एक जीत दूर है. न्यूजीलैंड ने अभी तक भारत, स्कॉटलैंड और नामीबिया को हराया है. ऐसे में उसके लिए किसी नेट-रनरेट के चक्कर में फंसने की जरूरत नहीं है. मार्टिन गुप्टिल, केन विलियमसन वैसे ही फॉर्म में चल रहे हैं, ऐसे में उसे कोई चमत्कार ही हरा सकता है.
बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप में अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड की ये पहली भिड़ंत हैं. दोनों टीमें हालांकि 50 ओवर वर्ल्डकप में दो बार आमने-सामने आई हैं, दोनों बार न्यूजीलैंड की जीत हुई है.
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग-11: एच. जजई, मोहम्मद शहजाद, आर. गुरबाज़, एन. जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, जी. नाइब, एस. शरीफ, राशिद खान, एन. उल हक, हामिद हसन (अगर मुजीब फिट होते हैं, तो वो प्लेइंग-11 में आ सकते हैं)
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11: मार्टिन गुप्टिल, डी. मिचेल, केन विलियमसन, डी. कॉन्वे, ग्लेन फिलिप्स, जी. नीशम, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, टीम साउदी, ईश सोढी, ट्रेंट बोल्ट
पाकिस्तान बनाम स्कॉटलैंड
रविवार का दूसरा मैच पाकिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच है. पाकिस्तान पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गई है और स्कॉटलैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. लेकिन फिर भी पाकिस्तान के लिए ये मैच इसलिए जरूरी है, क्योंकि वो नेट-रनरेट बेहतर करना चाहेगा.
क्योंकि अगर पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड बड़ी जीत हासिल करता है, तो उसके 8 प्वाइंट होंगे और नेट-रनरेट बढ़ेगा. ऐसे में पाकिस्तान की कोशिश होगी कि वह टॉप पॉजिशन अपने पास रखे, ताकि सेमीफाइनल में दूसरे ग्रुप की नंबर-2 टीम से मुकाबला हो.