scorecardresearch
 

T20 WC, AFG Vs SCT: अफगानिस्तान का धमाल: 11 छक्के, 103 मीटर का रिकॉर्ड और शानदार कैच, Highlights

T20 WC, AFG Vs SCT: अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की और 130 रन से विरोधी टीम को रौंद दिया. अपनी इस पारी में अफगानिस्तान ने कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए.

Advertisement
X
AFG Vs SCT (Photo: ICC, Getty)
AFG Vs SCT (Photo: ICC, Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अफगानिस्तान की स्कॉटलैंड पर धमाकेदार जीत
  • अपने ग्रुप में नंबर एक पर पहुंची अफगानी टीम

T20 WC, AFG Vs SCT: टी-20 वर्ल्डकप में अफगानिस्तान ने अपने सफर की धमाकेदार शुरुआत की है. राउंड-1 मुकाबलों में शानदार फॉर्म में चल रही स्कॉटलैंड को अफगानिस्तान ने पूरी तरह से बौना साबित किया और 130 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर ली. अब ग्रुप-2 में अफगानिस्तान टॉप पर पहुंच गई है, साथ ही उसका नेट रनरेट भी शानदार हो गया है. स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में अफगानिस्तान की टीम कई तरह के कमाल करती नज़र आई.

Advertisement

छक्कों की बरसात... 

स्कॉटलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान टीम की बल्लेबाजी ने पूरा रंग दिखाया, अपनी पारी में कुल 11 छक्के जड़ दिए. खास बात ये भी रही कि अफगानिस्तान के हर बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 100 से कहीं ज्यादा रहा, कप्तान मोहम्मद नबी का स्ट्राइक रेट को 275 के पार चला गया. सिर्फ इतना ही नहीं अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने छक्के भी ऐसे मारे कि रिकॉर्ड बन गए, सबसे लंबा छक्का 103 मीटर का आया. 
•    जजई – 3 छक्के
•    शहजाद – 1 छक्के
•    गुरबाज़ – 4 छक्के
•    जादरान- - 3 छक्के

बॉलिंग में कमाल...

अफगानिस्तान के पास दुनिया के दो सबसे बेहतरीन स्पिनर्स हैं, यही वजह रही कि स्कॉटलैंड की टीम ने उनके सामने घुटने टेक दिए. हैरानी की बात ये भी रही कि जब राशिद खान बॉलिंग करने आए थे, तब तक स्कॉटलैंड की आधी टीम आउट हो चुकी थी. अफगानिस्तान की ओर से मुजीब ने शानदार बॉलिंग की और इस वर्ल्डकप का पहला फाइव विकेट हॉल लिया. वहीं, राशिद खान ने भी 4 विकेट झटक लिए.
•    मुजीब उर रहमान- 4 ओवर, 20 रन, 5 विकेट
•    राशिद खान – 2.2 ओवर, 9 रन, 4 विकेट
•    नवीन उल हक – 2 ओवर, 12 रन, 1 विकेट

Advertisement

अफगानिस्तान की सबसे बड़ी जीत (टी-20 इंटरनेशनल)
•    स्कॉटलैंड को 130 रनों से हराया 2021
•    केन्या को 106 रनों से हराया 2013
•    आयरलैंड को 84 रनों से हराया 2019

मोहम्मद शहज़ाद की कमाल की कैच

अफगानिस्तान की टीम में वापसी कर रहे मोहम्मद शहज़ाद ने स्कॉटलैंड के खिलाफ कमाल की कैच पकड़ी. स्कॉटलैंड की पारी के पांचवें ओवर में नवीन उल हक की बॉल पर मोहम्मद शहज़ाद ने शानदार कैच पकड़ा और बाहर जाती हुई गेंद को करतब दिखाते हुए पकड़ लिया. महेंद्र सिंह धोनी के फैन मोहम्मद शहजाद की कैच को इस वर्ल्डकप की अबतक की सबसे बेहतरीन कैच माना जा रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement