अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने सुपर-12 के अपने पहले मुकाबले में स्कॉटलैंड को 130 रनों से मात दे दी. लेकिन मुकाबले से पहले कुछ ऐसी घटना हुई, जिसने सभी फैंस को भावुक कर दिया. दरअसल, अफगानिस्तान टीम ने साहस का परिचय देते हुए अपना राष्ट्रीय गान गाया और अपने देश का झंडा भी फहराया. इस दौरान पूरी टीम खासकर कप्तान मोहम्मद नबी के आखें नम हो गईं.
ट्विटर पर भी इसका वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में मोहम्मद नबी को साफ-साफ अपने आंसू पोंछते देखा जा सकता है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, 'अफगानों के लिए यह भावुक कर देने वाला पल है. मंत्रमुग्ध कर देने वाले राष्ट्रगान के साथ वैश्विक मंच पर अफगानिस्तान के खूबसूरत तीन रंग वाले झंडे को देखकर बहुत अच्छा लगा. सभी की आंखों में आंसू थे.'
अफगानिस्तान के पूर्व उप-राष्ट्रपति अमरुल्लाह साहेल ने इस वीडियो को रीट्वीट किया है. सालेह ने लिखा, 'मैं अपने क्रिकेट हीरोज के साहस और हमारे राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति उनके समर्पण को सलाम करता हूं. उन्होंने राष्ट्रगान गाया और पाकिस्तान समर्थित तालिबानी आतंकवादी अत्याचार के खिलाफ हमारे राष्ट्रीय ध्वज को फहराया.' तालिब शासन की अपनी कोई आवाज नहीं है और उसके पास बिना सीवी और बगैर आवाज वाला पीएम है.'
गौरतलब है कि अफगानी जनता अभी तालिबान के शासन में कैद है. सत्ता हथियाने के बाद तालिबान ने देश में शरिया कानून और तालिबनी झंडा लागू कर दिया है.ऐसे में अफगानिस्तान टीम का यह फैसला बेहद साहसिक है.
...ऐसा रहा मुकाबला
शारजाह में हुए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवरों में चार विकेट पर 190 का स्कोर खड़ा किया. नजीबुल्लाह जादरान ने सबसे ज्यादा 59 रन और रहमनुल्लाह गुरबाज ने 46 रनों का योगदान दिया. स्कॉटलैंड के लिए सफयान शरीफ ने दो विकेट अपने नाम किए.
जवाब में स्कॉटलैंड की पूरी टीम 10.2 ओवरों में 60 रनों पर ढेर हो गई. अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान ने 4 ओवरों में 20 रन देकर 5 विकेट झटके. इसके बाद अलावा राशिद खान ने भी खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 9 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.