अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान रविवार को नामीबिया के खिलाफ मुकाबले में अफगानिस्तान के लिए आखिरी बार बल्लेबाजी करने उतरे. इस दौरान नामीबिया टीम के खिलाड़ियों ने मैदान पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. असगर अफगान ने अपनी आखिरी पारी में 23 गेंदों पर 31 रनों का योगदान दिया.
असगर को रूबेन ट्रंपलमैन ने माइकल वैन लिंगेन के हाथों कैच आउट कराया. आउट होने के बाद मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों ने असगर से हाथ मिलाया. जब असगर अफगान ड्रेसिंग रूम लौट रहे, तब साथी खिलाड़ियों ने खड़े होकर उनका सम्मान किया. साथ ही, इस पूर्व कप्तान का विकेट लेने के बाद नामीबिया के खिलाड़ियों ने जश्न भी नहीं बनाया.
असगर ने आखिरी पारी खेलने के बाद कहा, 'मैं अब युवाओं को मौका देना चाहता हूं. युवाओं के आगे आने का यह सही समय है. अधिकांश लोगों ने इस टूर्नामेंट के अंत तक खेल जारी रखने के लिए कहा. लेकिन मुझे लगा कि पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद यह सही समय है. ढेर सारी यादें हैं, यह मेरे लिए कठिन है.
दाएं हाथ के बल्लेबाज असगर अफगान ने अफगानिस्तान के लिए 6 टेस्ट, 114 वनडे और 75 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः 440, 2424 और 1382 रनों का योगदान दिया. इस दौरान उन्होंने दो शतक और 19 अर्धशतक भी लगाए.
असगर अफगान फिलहाल टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने इसी साल पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के 41 जीत के रिकॉर्ड को तोड़ा था. असगर ने अफगानिस्तान के लिए 52 टी20 मुकाबलों में कप्तानी की, जिसमें टीम को 42 मैचों में जीत मिली.
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन आने वाले दिनों में असगर अफगान का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. मॉर्गन ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को 40 टी20 इंटरनेशनल में जीत दिलाई है.
असगर ने 59 वनडे इंटरनेशनल और दो टेस्ट मैचों में भी अफगानिस्तान का नेतृत्व किया. वनडे मैचों में उनकी कप्तानी में अफगान टीम ने 34 मुकाबले जीते और 21 में उसे हार मिली. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में असगर की कप्तानी में अफगानिस्तान को दो मुकाबलों में जीत और इतने ही में हार का मुंह देखना पड़ा.