scorecardresearch
 

T20 WC Final, Aus Vs Nz: ऑस्ट्रेलिया ने रच दिया इतिहास, 6 साल बाद जीती कोई ट्रॉफी, फिर मायूस हुआ न्यूजीलैंड

ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्डकप 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है. डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श की ऐतिहासिक पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने कमाल कर दिया. 2015 के बाद 2021 में भी ऑस्ट्रेलिया ने किसी वर्ल्डकप फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया है.

Advertisement
X
T20 World Cup Champion: Australia
T20 World Cup Champion: Australia
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्डकप 2021 जीता
  • पहली बार जीता टी-20 वर्ल्डकप का खिताब
  • न्यूजीलैंड एक बार फिर फाइनल में हारा

T20 WC Final, Aus Vs Nz: दुनिया को नया टी-20 वर्ल्डकप चैम्पियन मिल गया है. ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को मात देकर टी-20 वर्ल्डकप 2021 का खिताब अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया का इस फॉर्मेट में ये पहला वर्ल्डकप है. ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर इतिहास रचा है. 

Advertisement

फाइनल मुकाबले में टॉस ने ऑस्ट्रेलिया का साथ दिया, पहले बॉलिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 172 के स्कोर पर रोका. न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियमसन ने सबसे अधिक 85 रन बनाए और अपनी टीम की ओर से इकलौते लड़ाई लड़ी. शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया की बॉलिंग मजबूत रही, लेकिन बाद में केन विलियमसन ने पूरा माहौल बदल दिया.

क्लिक करें: ऑस्ट्रेलिया बना टी-20 का नया चैम्पियन, फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर रचा इतिहास 

वॉर्नर और मार्श ने रच दिया इतिहास

लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने बैटिंग के दौरान कमाल कर दिया. वर्ल्डकप से पहले जिन डेविड वॉर्नर की फॉर्म पर सवाल खड़े किए जा रहे थे, उन्होंने एक बार फिर बड़े मौके पर कमाल किया. डेविड वॉर्नर ने 53 रनों की शानदार पारी खेली और कप्तान एरन फिंच का विकेट गिरने के बाद अपनी टीम को मजबूती दी. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़े हीरो मिचेल मार्श साबित हुए, जिन्होंने फाइनल में तूफानी पारी खेली और न्यूजीलैंड से जीत को दूर ले गए. मिचेल मार्श की इस वर्ल्डकप में खराब शुरुआत हुई थी, लेकिन आखिरी के मैचों में उन्होंने कमाल कर दिया और लगातार अपनी टीम के लिए बड़ी पारियां खेलीं. 

मिचेल मार्श ने 50 बॉल में 77 रनों की शानदार पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जड़े. डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर मिचेल मार्श ने पूरा गेम पलट दिया और न्यूजीलैंड को मात दी. 

टी-20 वर्ल्डकप 2021 में ऑस्ट्रेलिया-

•    साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हराया
•    श्रीलंका को 7 विकेट से हराया
•    इंग्लैंड से 8 विकेट से हारे
•    बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया
•    वेस्टइंडीज़ को 8 विकेट से हराया
•    पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया (सेमी-फाइनल)
•    न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया (फाइनल)
 

टी-20 वर्ल्डकप के विजेता
•    2007- भारत
•    2009- पाकिस्तान
•    2010- इंग्लैंड
•    2012- वेस्टइंडीज़
•    2014- श्रीलंका
•    2016- वेस्टइंडीज़
•    2021- ऑस्ट्रेलिया

 

6 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के हाथ आई ट्रॉफी

वनडे में कई बार चैम्पियन बन चुकी ऑस्ट्रेलिया पहली बार टी-20 वर्ल्डकप चैम्पियन बनी है. खास बात ये है कि करीब 6 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया के हाथ कोई आईसीसी की ट्रॉफी आई है. आखिरी बार 2015 का वर्ल्डकप जीता था, जो 50 ओवर का वर्ल्डकप था. उसके बाद 2019 के वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल तक ही पहुंच पाई थी. लेकिन 2021 का टी-20 वर्ल्डकप उसने अपने नाम किया. 

Advertisement

फिर मायूस हुआ न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड के हाथ एक बार फिर निराशा लगी है. साल 2015 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने ही न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्डकप जीता था, तब 50 ओवर का फाइनल था और ब्रैंडन मैक्कुलम कप्तान थे. अब टी-20 का वर्ल्डकप है और ऑस्ट्रेलिया फिर चैम्पियन बन गया है. न्यूजीलैंड ने इसी साल टेस्ट चैम्पियनशिप जीती थी, लेकिन टी-20 वर्ल्डकप उसके हाथ नहीं आया. 



 

Advertisement
Advertisement