scorecardresearch
 

24 साल बाद PAK का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम, जानें दौरे का फुल शेड्यूल

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अगले साल मार्च-अप्रैल में पाकिस्तान के दौरे पर रहेगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दौरे की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस दौरे पर कंगारू टीम तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलेगी.

Advertisement
X
Team Pakistan (File)
Team Pakistan (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अगले साल पाकिस्तान का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
  • 1998 के बाद यह AUS का पहला पाकिस्तान दौरा होगा

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अगले साल मार्च-अप्रैल में पाकिस्तान के दौरे पर रहेगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दौरे की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस दौरे पर कंगारू टीम तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलेगी. दौरे की शुरुआत 3 मार्च को कराची में टेस्ट मैच से होगी.

Advertisement

इसके बाद रावलपिंडी (12-16 मार्च) और लाहौर (21-25 मार्च) में बाकी के दो टेस्ट मैच होंगे. वहीं 29 मार्च से पांच अप्रैल के दौरान सीमित ओवरों के मुकाबले खेले जाएंगे. टेस्ट सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के हिस्से के रूप में खेले जाएंगे. वहीं वनडे इंटरनेशनल सीरज आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा होगा.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ टेस्ट एवं 18 वनडे खेलने वाले पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा, 'पाकिस्तान में ऑस्ट्रेलिया का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है. व्यक्तिगत रूप से मेरी खुशी का कोई अंत नहीं है क्योंकि हम तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में शामिल होंगे, जो खुशी की बात है. ऑस्ट्रेलिया शानदार प्रदर्शन करने वाले दलों में से एक है. 24 साल के अंतराल के बाद पहली बार हमारे बैकयार्ड में खेलना प्रशंसकों के लिए बेहद दर्शनीय होगा.'

Advertisement

राजा ने आगे कहा,  'इसी तरह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के लिए यह न केवल हमारे आइकॉनिक मैदानों पर खेलने का एक शानदार अवसर होगा, बल्कि इस महान देश की ओर से मिलने वाले सम्मान, प्यार और अतिथि सत्कार को महसूस करने और आनंद लेने का भी मौका होगा. इसे उनकी पिछली पीढ़ी के अधिकांश क्रिकेटरों ने मिस किया था.' 

ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 1998-99 में पाकिस्तान का दौरा किया था. मार्क टेलर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से सीरीज जीती थी. 1959-60 में रिची बेनो की कप्तानी में फजल महमूद की टीम को 2-0 से हराने के बाद यह उनकी पहली सीरीज जीत थी. पाकिस्तान ने 1964-65, (0-0 से ड्रॉ), 1979-80 (1-0 से जीता), 1982-83 (3-0 से जीता), 1988-89 (1-0 से जीता) और 1994-95 (1-0 से जीता) में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी की थी.

पाकिस्तान ने तटस्थ स्थानों पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी चार टेस्ट सीरीज की मेजबानी की है: साल 2002-03 (कोलंबो और शारजाह, पाकिस्तान 3-0 से हारा), 2010 (इंग्लैंड, 1-1 से ड्रॉ), 2014-15 (यूएई, पाक 2-0 से जीता) और 2018- 19 (यूएई, पाक 1-0 से जीता).

दौरे का पूरा शेड्यूल:

3-7 मार्च - पहला टेस्ट, कराची

12-16 मार्च - दूसरा टेस्ट, रावलपिंडी

21-25 मार्च - तीसरा टेस्ट, लाहौर

29 मार्च - पहला वनडे, लाहौर

Advertisement

31 मार्च - दूसरा वनडे, लाहौर

2 अप्रैल - तीसरा वनडे, लाहौर

5 अप्रैल - एकमात्र टी20 इंटरनेशनल, लाहौर 

 

Advertisement
Advertisement