scorecardresearch
 

T20 WC: गंभीर ने वॉर्नर की खेल भावना पर उठाए सवाल, अश्विन से मांगा जवाब

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है. गुरुवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया. अब 14 नवंबर को दुबई में होने वाले फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा.

Advertisement
X
Warner's doble-bouncer six (twitter)
Warner's doble-bouncer six (twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गंभीर ने वॉर्नर की खेल भावना पर उठाए सवाल
  • PAK के खिलाफ वॉर्नर ने 49 रनों की पारी खेली

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है. गुरुवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया. अब 14 नवंबर को दुबई में होने वाले फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा.

Advertisement

मुकाबले के दौरान डेविड वॉर्नर के एक सिक्सर की काफी चर्चा हो रही हैं. वॉर्नर ने मोहम्मद हफीज की दो टप्पे वाली गेंद को छह रनों के लिए भेज दिया था. इसे लेकर दिग्गज भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने डेविड वॉर्नर की खेल भावना पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

यह वाकया ऑस्ट्रेलियाई पारी के 8वें ओवर में हुआ था. उस ओवर की पहली गेंद मोहम्मद हफीज के हाथों से स्लिप कर गई और दो टप्पे के साथ डेविड वॉर्नर के पास पहुंची. वॉर्नर ने इस बॉल पर कदमों का इस्तेमाल करते हुए छक्का जड़ दिया. नियमानुसार यह नोबॉल थी और मैदानी अंपायर ने भी नो बॉल का इशारा किया. लेकिन गंभीर ने वॉर्नर के सिक्सर को खेल भावना के विरुद्ध बताया है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

गंभीर ने ट्वीट किया, 'वॉर्नर की ओर से खेल भावना का काफी दयनीय प्रदर्शन. शर्मनाक. आप क्या कहते हैं रविचंद्रन अश्विन? अश्विन को टैग करने के पीछे भी एक खास मकसद था. साल 2019 के आईपीएल में रविचंद्रन अश्विन ने जोस बटलर को मांकड़िंग आउट कर दिया था. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग और शेन वॉर्न ने अश्विन की खेल भावना पर सवाल खड़े किए थे.

Advertisement

...ऐसा रहा मुकाबला

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 176 रन बनाए. ओपनर मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 67 रनों की पारी खेली. वहीं, फखर जमां ने नाबाद 55 और बाबर आजम ने 39 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवरों में पांच विकेट पर 177 रन बनाकर मैच जीत लिया. डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 49 रनों का योगदान दिया. वहीं, मैथ्यू वेड ने 41 और मार्कस स्टोइनिस ने 40 रनों की नाबाद पारियां खेलीं. पाकिस्तान की ओर से स्पिनर शादाब खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए. 

 
 

Advertisement
Advertisement