T20 WC: टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान अभी तक अपने तीनों मैच जीत चुका है और सेमीफाइनल में लगभग जगह पक्की कर चुका है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म अपनी टीम की अगुवाई कर रहे हैं, लेकिन उनसे जुड़ी एक अहम बात अब सामने आई है. जब पाकिस्तान का मुकाबला भारत से हो रहा था, उस वक्त बाबर आजम की मां वेंटिलेटर पर थीं. लेकिन उन्होंने अपने देश के लिए उस वक्त मैच खेला, बाद में भी दो मैच और खेले.
बाबर आजम के पिता आजम सिद्दीकी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शनिवार के ये खुलासा किया. आजम सिद्दीकी ने एक भावुक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि जब बाबर की मां सर्जरी के बाद वेंटिलेटर पर थी, मैं अस्पताल में ही था. लेकिन मैं मैच देखने इसलिए गया ताकि बाबर आजम वहां पर कमज़ोर महसूस ना करे. अब बाबर की मां की तबीयत ठीक है’.
आपको बता दें कि 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ था, तब पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था. बाबर आजम ने मोहम्मद रिजवान के साथ नाबाद 152 रनों की साझेदारी की थी, भारत की ये टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान के सामने पहली हार थी.
बाबर आजम जिस तरह से अपनी टीम की कप्तानी कर रहे हैं, उसकी काफी तारीफ हो रही है. टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान ने अभी तक न्यूजीलैंड, भारत और अफगानिस्तान को हरा दिया है. ग्रुप-2 में पाकिस्तान इस वक्त टॉप की टीम बनी हुई है और उसकी सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की मानी जा रही है.
बाबर आजम का ये पहला टी-20 वर्ल्डकप है, पिछले चार-पांच साल में वह वर्ल्ड क्रिकेट में एक बड़ा नाम बने हैं. लगातार बड़े स्कोर कर रहे हैं, हाल ही में बाबर आजम ने भारतीय कप्तान विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड तोड़ा है. बाबर ने सबसे कम (27) पारियों में 1000 रन बनाए हैं, उन्होंने विराट कोहली (30) को इस मामले में पीछे छोड़ा है.
Babar Azam's father in stadium pic.twitter.com/MduRHb9NzV
— HRH (@phanerozoic11) October 24, 2021
बता दें कि जब इस महामुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था और जीत के हीरो खुद बाबर आजम बने थे, तब स्टैंड्स में बैठे बाबर के पिता आजम सिद्दीकी काफी भावुक हो गए थे. बाबर आजम के पिता की रोते हुए तस्वीर काफी वायरल हुई थी.