T20 WC, Ind Vs Pak: भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्डकप में रविवार को एक ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दे दी है. ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान ने किसी वर्ल्डकप मैच में भारत को हराया हो. पाकिस्तान की इस जीत के हीरो बाबर आज़म रहे, जिनकी अगुवाई में पाकिस्तान ने ये इतिहास रचा. बाबर आजम ने ही शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत भी दिलाई.
पाकिस्तान की बल्लेबाजी की नई पहचान बने बाबर
पाकिस्तान को हमेशा सबसे तेज गेंदबाज पैदा करने वाले देश के तौर पर गिना जाता है. इमरान खान, वसीम अकरम, वकार युनूस जैसे खिलाड़ी पाकिस्तान से ही आए हैं, लेकिन बाबर आजम ने जब से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा है वह लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं. बाबर आजम की जबरदस्त बैटिंग की बदौलत ही उनकी तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली से की जाती है.
पाकिस्तान के पंजाब से आते हैं बाबर, क्रिकेट से जुड़ा परिवार
बाबर आजम पाकिस्तान के हिस्से वाले पंजाब प्रांत से आते हैं और लाहौर के रहने वाले हैं. पाकिस्तान के क्रिकेट खेल चुके अदनान अकमल, कामरान अकमल और उमर अकमल मौजूदा कप्तान बाबर आजम के कज़िन हैं. ऐसे में बाबर आजम के खानदान में क्रिकेट पहले से ही है और उनके घर के लोग पाकिस्तान के लिए खेलते रहे हैं.
15 अक्टूबर 1994 को एक पंजाबी परिवार में पैदा हुए बाबर आजम की शुरुआती पढ़ाई लाहौर में ही हुई थी. करीब 13 साल की उम्र में वो पाकिस्तान के मशहूर गद्दाफी स्टेडियम में जाने लगे, जहां शुरुआत में वो एक बॉल बॉय की तरह ही जुड़े रहे. उसके बाद बाबर आज़म ने क्रिकेट अकादमी ज्वाइन की और छोटे लेवल पर क्रिकेट खेलना शुरू किया.
बाबर आजम के शुरुआती कोच राणा सादिक थे, उनसे सीखने के कुछ वक्त बाद ही बाबर आजम पाकिस्तान के अंडर-19 कैंप से जुड़ गए और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 16 साल की उम्र में बाबर आजम ने घरेलू क्रिकेट में खेलना शुरू कर दिया था, साल 2015 में 21 साल की उम्र में उन्होंने इंटरनेशनल डेब्यू किया था.
रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं बाबर
बाबर आजम की तुलना इस वक्त विराट कोहली से की जाती है. पिछले एक दशक से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली का सिक्का चल रहा है, हर रिकॉर्ड उनके नाम है. लेकिन पिछले तीन-चार साल में बाबर आजम ने अपना नाम बनाया है और लगातार सभी रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर रहे हैं. वनडे, टी-20 में सबसे तेज रन बनाने के मामले में अब बाबर आजम का भी नाम है.
• कुल टी-20: 62, रन 2272, औसत 48.34, शतक 1
• कुल वनडे: 83, रन 3985, औसत 56.92, शतक 14
• कुल टेस्ट: 35, रन 2362, औसत 42.94, शतक 5
This is for you, Pakistan.
History made. All eyes on the next game, in sha Allah. #PakistanZindabad 🇵🇰 pic.twitter.com/Hsf5eUBhtD
— Babar Azam (@babarazam258) October 24, 2021
पाकिस्तान के लिए रच दिया इतिहास, भावुक हुए पिता
बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान ने वो किया है जो कभी नहीं हो पाया. पाकिस्तान ने वर्ल्डकप में भारत को हराया है. 2007 से लेकर 2016 तक टी-20 वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान के बीच कुल 5 मैच हुए, पांचों में भारत की जीत हुई. इसके अलावा 50 ओवर के वर्ल्डकप में 7 मैच हुए और हर किसी में भारत की जीत हुई. लेकिन अब 2021 के मैच में पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया. दुबई में जब ये जीत हुई तब बाबर आजम के पिता भी वहां मौजूद थे और इस जीत से वो भावुक हो गए.
Babar Azam's father in stadium pic.twitter.com/MduRHb9NzV
— HRH (@phanerozoic11) October 24, 2021