scorecardresearch
 

T20 WC: टीम इंडिया की हार से दुखी हैं शशि थरूर, विराट कोहली से पूछा ये सवाल

टी20 वर्ल्ड कप में भारत का अबतक का सफर बेहद निराशाजनक रहा है. रविवार को अपने दूसरे मुकाबले में विराट ब्रिगेड को न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भी भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी थी.

Advertisement
X
Shashi Tharoor and Virat Kohli (Getty)
Shashi Tharoor and Virat Kohli (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत की हार से दुखी हैं कांग्रेस नेता शशि थरूर
  • थरूर ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं

टी20 वर्ल्ड कप में भारत का अबतक का सफर बेहद निराशाजनक रहा है. रविवार को अपने दूसरे मुकाबले में विराट ब्रिगेड को न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भी भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी थी. 

Advertisement

कीवियों के खिलाफ हार के बाद दिग्गज भारतीय क्रिकेटर्स और फैंस अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं. अब भला इसमें राजनेता लोग कहां पीछे रहने वाले थे. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता एवं तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद शशि थरूर ने भारत की हार को लेकर बयान दिया है.

शशि थरूर ने भारत के प्रदर्शन पर ट्वीट किया, 'हमने उनका आदर किया है, उन्हें सराहा है, उनकी प्रशंसा की है और उन्हें सम्मानित किया है. हमें उनके हारने से कोई ऐतराज नहीं है, लेकिन हमें इस बात का मलाल है कि उन्होंने लड़ाई भी नहीं लड़ी. कप्तान विराट कोहली को हमें यह बताने की जरूरत नहीं है कि क्या गलत हुआ (हम इसे खुद देख सकते हैं), उन्हें हमें बताना होगा ऐसा क्यों हुआ.' 

65 साल के शशि थरूर का शुमार उन कांग्रेसी नेताओं में होता है, जो ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. 2006 में थरूर ने संयुक्त राष्ट्र (UN) के महासचिव का चुनाव लड़ा था, लेकिन जीत नहीं सके. इसके बाद उन्होंने भारतीय राजनीति में कदम रखते हुए कांग्रेस की सदस्यता ली.

Advertisement

2009 में शशि थरूर ने तिरुअनंतपुरम से अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इसके बाद 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में भी थरूर इस सीट से विजयी रहे. 

2009 में मनमोहन सिंह के दूसरे कार्यकाल में शशि थरूर को केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री बनाया गया. इसके बाद वह 2012-14 तक मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री भी रहे. 

 

Advertisement
Advertisement