टी20 वर्ल्ड 2021 के अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा. हार के बावजूद इंग्लिश टीम ने बेहतरीन नेट रनरेट की बदौलत सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वहीं, अफ्रीकी टीम का सफर इस जीत के बावजूद यहीं खत्म हो गया.
शारजाह में हुए इस मुकाबले के बाद से इंग्लैंड की हार से ज्यादा उसके बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल, लिविंगस्टोन ने कैगिसो रबाडा की लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़ दिए. इस दौरान उन्होंने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप का सबसे लंबा सिक्सर जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. लिविंगस्टोन ने 28 रनों की छोटी, लेकिन ताबड़तोड़ पारी खेली.
यह पूरा वाकया पारी के 16वें ओवर हुआ. रबाडा की लेंथ बॉल को लिविंगस्टोन ने डीप मिडविकेट के ऊपर से स्टेडियम के पार पहुंचा दिया. इंग्लिश बल्लेबाज के छक्के की लंबाई 112 मीटर मापी गई, जो इस टी20 विश्व कप का अबतक का सबसे लंबा सिक्सर रहा है. इसी ओवर की अगली दो गेंदों पर भी लिविंगस्टोन ने दो छक्के उड़ाए.
T20 WC 2021 (सबसे लंबे सिक्स):
लियाम लिविंगस्टोन बनाम साउथ अफ्रीका, 112 मीटर
आंद्रे रसेल बनाम ऑस्ट्रेलिया, 111 मीटर
नजीबुल्लाह जादरान बनाम स्कॉटलैंड, 103 मीटर
रबाडा की शानदार हैट्रिक
कैगिसो रबाडा ने मैच के आखिरी ओवर में जोरदार वापसी करते हुए शानदार हैट्रिक बनाई. मौजूदा टी20 विश्व कप की यह तीसरी हैट्रिक रही. रबाडा ने ओवर की पहली गेंद पर क्रिस वोक्स को एनरिक नोर्किया के हाथों कैच आउट कराया. फिर अगली गेंद पर कप्तान इयोन मॉर्गन भी केशव महाराज को कैच थमा बैठे. फिर तीसरी बॉल पर रबाडा ने क्रिस जॉर्डन को डेविड मिलर के हाथों लपकवाकर अपनी हैट्रिक पूरी की.
T20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज:
ब्रेट ली बनाम बांग्लादेश, 2007
कर्टिस कैम्फर बनाम नीदरलैंड्स, 2021
वानिंदु हसारंगा बनाम साउथ अफ्रीका, 2021
कैगिसो रबाडा बनाम इंग्लैंड, 2021